SocialState NewsUttar Pradesh

कलाकारों से वसूली का ‘सांस्कृतिक खेल’! STF ने इवेंट मैनेजर दबोचा, अधिकारी पर भी आरोप”

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। STF (विशेष कार्यबल) ने भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव 2024-25 में हिस्सा लेने वाली एक गायिका की शिकायत पर इवेंट मैनेजर नील विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिनमें एक बड़ा नाम संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक राजेश अहिरवार का भी सामने आया है।

STF के मुताबिक, नील विजय सिंह कलाकारों से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देकर वसूली करता था, और यह सारा खेल कथित तौर पर सहायक निदेशक के इशारे पर हो रहा था।

क्या है पूरा मामला?
फरवरी 2025 में बहराइच में आयोजित भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के लिए एक गायिका को बुलाया गया था। गाने के लिए 35,000 रुपये तय हुए थे, लेकिन खाते में केवल 30,000 रुपये ट्रांसफर किए गए। जब गायिका ने बकाया राशि के लिए संपर्क किया, तो नील विजय सिंह ने एक कैंसल्ड चेक मांगा।

इसके बाद राजकीय कोषागार, जवाहर भवन से गायिका के खाते में 2,41,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। लेकिन यह पैसा गायिका की जानकारी और सहमति के बिना हुआ ट्रांसफर था। जब नील ने गायिका पर पैसे निकालने और देने का दबाव बनाया, तो उसने मना कर दिया और इसकी शिकायत कर दी।

STF ने विभूति खंड इलाके से नील को गिरफ्तार किया और पूछताछ में कई खुलासे हुए, जिनमें विभागीय मिलीभगत और बिलों में गंभीर हेराफेरी के आरोप भी शामिल हैं।

प्रशासनिक मिलीभगत या ‘कल्चरल माफिया’?
यह मामला केवल आर्थिक अनियमितताओं का नहीं, बल्कि सरकारी विभागों में बैठे कुछ अधिकारियों द्वारा कलाकारों का शोषण करने और सरकारी फंड का दुरुपयोग करने का गंभीर उदाहरण है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि राजेश अहिरवार पर क्या कार्रवाई होती है, और क्या इस पूरे नेटवर्क का कोई और बड़ा चेहरा सामने आता है।

Related Articles

Back to top button