सीएसआईआर-एनबीआरआई ने 84वें स्थापना दिवस पर आमजन और छात्रों के लिए खोली अपनी प्रयोगशालाएँ

लखनऊ, 26 सितंबर 2025:
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR), नई दिल्ली के 84वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीएसआईआर-एनबीआरआई ने अपनी प्रयोगशालाएँ, वनस्पति उद्यान, पादपलय और अभिदर्शन आमजन एवं विद्यार्थियों के लिए आज पूरे दिन खोली रखी। इस अवसर पर लखनऊ और आसपास के 20 विद्यालयों व कॉलेजों से 2000 से अधिक छात्र, शोधकर्ता और आम लोग संस्थान के विभिन्न संसाधनों और सुविधाओं का अवलोकन करने पहुंचे।
संस्थान के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की टीम ने उत्साहपूर्वक विद्यार्थियों और आमजन को संस्थान के इतिहास, अनुसंधान क्रियाकलापों, उपलब्धियों और विकसित उत्पादों के बारे में जानकारी दी।

ई-कचरा प्रबंधन पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम
इस वर्ष, सरकार के विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत, सीएसआईआर-एनबीआरआई में छात्रों के लिए ई-कचरा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को ई-कचरे के जिम्मेदारीपूर्ण प्रबंधन के प्रति संवेदनशील बनाना था।

कार्यक्रम में ई-कचरा स्टार्टअप Kabadiwala.com को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने सुरक्षित ई-कचरा निपटान और पुनर्चक्रण के महत्व को उजागर करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस सत्र ने प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण और हरित प्रथाओं के लिए प्रेरित किया।

आगामी 84वां स्थापना दिवस समारोह
सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा 84वां सीएसआईआर स्थापना दिवस 29 सितंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। समारोह में
- श्री सूर्य प्रताप शाही, माननीय कैबिनेट मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उत्तर प्रदेश सरकार,
- प्रोफेसर आर.के. मित्तल, कुलपति, बीबीएयू, लखनऊ,
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर 25 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी और पिछले एक वर्ष में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा।
हाइलाइट्स:
- 2000+ विद्यार्थियों और आमजन ने भ्रमण किया।
- प्रयोगशालाओं, वनस्पति उद्यान और पादपलय का किया अवलोकन।
- ई-कचरा प्रबंधन और हरित पर्यावरण पर विशेष सत्र।
- 29 सितंबर को 84वां स्थापना दिवस समारोह और कर्मचारी सम्मान।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601