Government

CPIM महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष की कोरोना संक्रमण से निधन

नई दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) (CPIM) के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि उनके बड़े बेटे आशीष येचुरी का गुरुवार सुबह निधन हो गया है. सीताराम ने कहा है कि आशीष कोरोना से संक्रमित थे. अपने ट्वीट में येचुरी ने डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंटलाइन के स्वास्थ्य कर्मियों और सफ़ाई कर्मचारियों को धन्यवाद कहा है, जिन्होंने बेटे की सेहत को ठीक करने की जी तोड़ कोशिश की.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 9 जून को आशीष 35 वर्ष के होने वाले थे. उनका उपचार गुड़गाँव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था. आशीष के परिवार वालों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 5.30 बजे दो हफ़्तों के संघर्ष के बाद उनका देहांत हो गया. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए आशीष की मौत पर दुख व्यक्त किया है. अपने बयान में पार्टी ने कहा है कि, ”सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के बेटे आशीष येचुरी के देहांत से हम लोग बेहद दुखी हैं. पोलित ब्यूरो सीताराम और इंद्राणी, आशीष की पत्नी स्वाति और उनकी बहन अखिला के साथ खड़ी है.”

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर आशीष की मौत पर दुख प्रकट किया है. अपने ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा है कि, ”यह विचलित करने वाली ख़बर है. इससे बड़ा नुक़सान और कुछ नहीं हो सकता. इस दुख की घड़ी में आपको शक्ति मिले. मेरी पूरी संवेदना आपके साथ है.”

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button