देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में आए डेढ़ लाख से ज्यादा मामले; 800 की हुई मौत
देश में कोरोना हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में बीते 24 घंटों में डेढ़ लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 839 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामले देश में 11 लाख के पार चले गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,33,58,805 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1,20,81,443 लोगो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 11,08,087 हो गए हैं। भारत में कोरोना से होने वाली मौतें 1,69,275 हो गई हैं।
कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े
देश में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में 61,456 एक्टिव केस बढ़े हैं। इससे एक्टिव केस की दर बढ़कर 8.29% हो गई है। इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 90,584 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 90.44% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर भी बढ़कर 1.27% हो गई है।
कुल संक्रमित मामलों में से 72 फीसद सिर्फ महाराष्ट्र, छत्तीसग़़ढ, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में ही हैं। इनमें से भी 10 जिलों में ही 45.65 फीसद सक्रिय केस हैं। ये जिले हैं पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, औरंगाबाद, नासिक, बेंगलुर शहरी, दिल्ली, रायपुर और दुर्ग।
अब तक साढ़े 25 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक साढ़े 25 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 10 अप्रैल, 2021 तक 25,66,26,850 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 14,12,047 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।
10 करोड़ से अधिक टीकाकरण
इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 10 करोड़ 15 लाख 95 हजार 147 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 35,19,987 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601