NationalUttar Pradesh

विकास खंड उसावा पर बालिका शिक्षा को लेकर चलाया गया ‘पूरी पढ़ाई देश की भलाई’ अभियान!

campaign regarding girls'

बदायूं : पूरी पढ़ाई देश की भलाई अभियान के अंतर्गत आज दिनांक को समग्र विकास संस्थान टीम द्वारा विकासखंड उसावा के थाना उसहैत व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत व विभिन्न ग्रामों में बालिका शिक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें संस्था सुपरवाइजर श्री हीरेंद्र सिंह व संस्था कार्यकर्ता ढाकन सिंह ने पूरी पढ़ाई देश की भलाई अभियान को लेकर विस्तार पूर्व जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को माध्यमिक शिक्षा तक जोड़ना है साथ ही 6 से 18 वर्ष तक की बालिकाएं स्कूल तक पहुंचे! यदि कोई परेशानी आती है तो संस्था स्टाफ से सहयोग ले सकते हैं!इसी क्रम मे सर्वप्रथम थाना उसहैत से SHO श्री वीरेश कुमार सिंह ने हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करबाने का आश्वासन दिया! अभियान के अगले क्रम मे प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र उसहैत की डॉक्टर रजिया जी ने बैनर पर हस्ताक्षर करते हुए बताया कि बालिकाओं की शिक्षा के प्रति हमारा पूरा सहयोग रहेगा और सभी लोग मिलकर इस अभियान का समर्थन करेंगे, और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे!इस अवसर पर संस्था टीम से ढाकन सिंह, हीरेंद्र सिंह,कांति शाक्य तथा श्रीमती शशि शाक्य का मुख्य योगदान रहा!

Related Articles

Back to top button