EducationUttar Pradesh

रामगंगा बरेली स्थित सें० ए० विद्यालय ब्रान्च में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया

बरेली : कल दिनांक 23.12.2012 को रामगंगा बरेली स्थित सें० ए० विद्यालय ब्रान्च (2) क्रिसमस का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगारंग कार्यक्रम अत्यंत कार्यक्रम की शुरुवात प्रधानाचार्य महोदय जी डॉ अमित एक चरन जी द्वारा प्रार्थना के साथ को गई। निदेशक मोहित चंद जी ने कार्यक्रम को सम्पूर्ण जानकारी दी। उसके बाद अतिथिगण डॉ० स्वजिला प्रसाद जो की देवल्क नेत्रालय की डाक्टर, संदीप तिवारी जो जो कि HDFC बैंक में कार्यरत है’ और इन्वेस्टर है, प्रबंधक महोदय आर० पी० चंद जो प्रधानाचार्याी नैनसी चंदे जी ब्रान्य (1), निर्देशक मोहित चंद जी व उनकी पत्नी निकिता चंद व ‘उनकी दोनो पुत्रियाँ समायरा चंद व ओलव्या चंद व नेहा चंद का जोरदार तालियों के साथ व पुष्प अर्पण कर स्वागत किया गया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. स्वलिता प्रसाद ने बताया कि अगर हमारा स्वास्थ्य उत्तम है तो सोच अपने आप सकारात्मक हो जाती है।

छात्र-छात्राओं ने अनेक नृत्य, गीत, कविताये व नाटिका प्रस्तुत की शिक्षकगणों द्वारा मनमोहक गीत महोदय आर० पी० चंद जी ने प्रसुत समस्त किया गया। प्रबन्धक नृत्य प्रतियोगिता के प्रमाण-पत्र छात्राओं को प्रदान किये। पूरा विद्यालय क्रिसमस की सजावट के साथ अत्यंत आकर्षक प्रतीत हो रहा था। विद्यालय प्रागण में खाने-पीने की दुकाने व कई प्रकार के रतेल खेलने की दुकानों का आयोजन किया गया। सेंटा ने मंच पर आकर नये वर्ष व क्रिसमस की बधाई यक्रिया व चाकलेट बाँट कर की। कार्यक्रम का मोहित चंद जी के धन्यवाद के सत्य हुआ समापन निर्देशक मोहित चंद के धन्यवाद के साथ हुआ I

Related Articles

Back to top button