हिंदी दिवस पर लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जितेन्द्र कुशवाहा ने बच्चों को किया सम्मानित
नई दिल्ली, 15 सितम्बर।
हिंदी दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में संजय कॉलोनी, भाटी माइंस में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 30 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को समाजसेवी जितेंद्र कुशवाहा और अपर्णा सर्व सेवा समिति के संस्थापक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्वांचल छठ पूजा समिति, भाटी माइंस और संसार जन कल्याण एक किरण फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा।
बच्चों को हिंदी अपनाने का आह्वान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी जितेंद्र कुशवाहा ने कहा—
“हिंदी केवल हमारी भाषा नहीं, बल्कि हमारी पहचान और संस्कृति की आत्मा है। आप सभी बच्चे हिंदी को गर्व के साथ अपनाएँ और इसके माध्यम से अपनी रचनात्मकता दुनिया तक पहुँचाएँ। आधुनिक शिक्षा और नई तकनीक से जोड़कर हिंदी को और समृद्ध बनाएँ, क्योंकि आप ही इसके सच्चे दूत हैं।”
प्रतियोगिता में शामिल बच्चों और अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत प्रेरणादायक और उपयोगी बताते हुए आयोजकों का आभार जताया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601