Sports

चेन्नई का मुकाबला राजस्थान से, जानें- कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सत्र का 12वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR)  के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह टूर्नामेंट का तीसरा मैच होगा। महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की अगुवाई चेन्नई की टीम दो मैचों में एक मैच जीतकर चौथे स्थान पर है। वहीं संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम दो में से एक मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है।  टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले से पहले जान लें इससे जुड़ी अहम जानकारी। 

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 12वें मैच से पहले जानें- कब, कहां और कैसे देख सकते हैं CSK vs RR  मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट। 

किन टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2021 का 12 वां मैच?

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 1२वां मैच रविवार 18 अप्रैल, 2021 को होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2021 का 12वां मैच कहां खेला जाएगा?

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2021 का 12वें मैच का टॉस कब होगा?

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2021 का 12वें मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे पर होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2021 का 12वां  मैच किस समय शुरू होगा?

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2021 का 12 मैच  भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे  से शुरू होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2021 का 12वें मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2021 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। वहीं आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button