TikTok पर नकली कॉस्मेटिक्स से जलन-एलर्जी, लकवे तक के मामले वायरल

TikTok Shop पर बिक रहे सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित समाचार वेबसाइट The Sun की एक विस्तृत जांच में यह खुलासा हुआ है कि TikTok पर बेचे जा रहे कई ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स नकली, घटिया गुणवत्ता वाले या एक्सपायर्ड हैं। इन उत्पादों का उपयोग करने के बाद कई उपभोक्ताओं को त्वचा पर जलन, गंभीर एलर्जी और यहां तक कि चेहरे की मांसपेशियों में लकवा जैसी खतरनाक स्थितियों का सामना करना पड़ा है।
TikTok ने हाल के वर्षों में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में प्रवेश किया है और TikTok Shop के ज़रिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स की सीधी बिक्री शुरू की है। इन शॉप्स में ‘डुप्लिकेट प्रोडक्ट्स’ और ‘सस्ते विकल्प’ के नाम पर कुछ ऐसे उत्पाद बेचे जा रहे हैं जो कि न तो प्रमाणित हैं और न ही सुरक्षित।

The Sun की पत्रकारों ने अंडरकवर खरीदारी के ज़रिए कई प्रोडक्ट्स मंगवाए और उनका लेब टेस्ट करवाया। जांच में पता चला कि:
- कुछ लिपस्टिक्स और फाउंडेशन में हानिकारक केमिकल्स मौजूद थे जो यूरोपीय यूनियन के कॉस्मेटिक नियमों के अनुसार प्रतिबंधित हैं।
- स्किन क्रीम्स में हाइड्रोक्विनोन जैसे तत्व पाए गए, जिनका बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग गंभीर साइड इफेक्ट पैदा कर सकता है।
- पैकेजिंग पर गलत जानकारी या कोई एक्सपायरी डेट नहीं थी।
ब्रिटेन की 22 वर्षीय युवती क्लो बार्टन ने एक TikTok सेलर से खरीदी गई “ब्राइटनिंग स्किन क्रीम” के इस्तेमाल के बाद त्वचा पर जलन और लाल चकत्तों की शिकायत की। कुछ ही दिनों में उनके चेहरे का बायां हिस्सा सुन्न पड़ गया और डॉक्टरों ने उन्हें “फेशियल पैरालिसिस” यानी चेहरे की मांसपेशियों के लकवे की संभावना जताई।
इसी तरह एक अन्य यूज़र, जो कि मेकअप आर्टिस्ट हैं, ने TikTok Shop से खरीदी गई नकली आईलाइनर के कारण आंखों में गंभीर संक्रमण का अनुभव किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

त्वचा विशेषज्ञों और हेल्थ अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया के ज़रिए हो रही ब्यूटी प्रोडक्ट्स की अनियंत्रित बिक्री बेहद खतरनाक है। उपभोक्ताओं को ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से सस्ते और अनब्रांडेड कॉस्मेटिक्स लेने से बचना चाहिए।
डॉ. एना विलियम्स, ब्रिटेन की एक प्रमुख डर्मेटोलॉजिस्ट ने कहा:
“बिना सर्टिफिकेशन और सुरक्षा जांच के बेचे जा रहे ये उत्पाद युवाओं की त्वचा और स्वास्थ्य दोनों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं।”
TikTok की प्रवक्ता ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा:
“हम उपभोक्ता सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं और TikTok Shop पर नकली या हानिकारक प्रोडक्ट्स की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कई विक्रेताओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है और हम अपनी समीक्षा प्रक्रिया को और सख्त बना रहे हैं।”
TikTok जैसी लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट्स अब सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं रहीं, बल्कि एक बड़ा ऑनलाइन बाज़ार भी बन गई हैं। लेकिन इस नए ट्रेंड में उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। सस्ते सौंदर्य प्रसाधन के लालच में स्वास्थ्य के साथ समझौता न करें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601