Politics

सेकेंडरी व सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा जून/जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी 16 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन : बोर्ड अध्यक्ष

चंडीगढ़ , 15 मई –  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2024 में जो परीक्षार्थी परीक्षा  नहीं दे सके अथवा जिनका परिणाम कम्पार्टमैंट घोषित हुआ है, या जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से सन्तुष्ट नहीं हैं, वे आशिंक/पूर्ण विषयों की परीक्षा  तथा सैकेण्डरी के जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ है ,वे फ्रैश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी जून/जुलाई-2024 की परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की  केवल कम्पार्टमेंट एक दिवसीय पूरक परीक्षा जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी 16 मई, 2024 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने  बताया कि सैकेण्डरी/सैकेण्डरी सह-पूर्व मध्यमा एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जून/जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 900 रुपये  के साथ पंजीकरण की तिथि 16 से 26 मई, 2024 निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे बताया कि 100 रुपये  विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 27 से 31 मई, 2024 रहेगी। इसी प्रकार 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 01 जून से 05 जून, 2024 तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां 06 से 10 जून, 2024 तक रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नम्बर एवं ईमेल assec@bseh.org.in व  assrs@bseh.org.in  के माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

क्रमांक -2024

जंगबीर सिंह

चंडीगढ़, 15 मई – हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक कर्मचारी द्वारा “अधिसूचित सेवा”  निर्धारित समयावधि में न देने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और शिकायतकर्ता को 3 हजार रुपए का मुआवजा देने का निर्णय सुनाया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आयोग ने पानीपत के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित अवधि में सेवा न देने पर सनोली रोड डिवीजन कार्यालय पानीपत के कमर्शियल सहायक एवं डीओ सेवाराम के मई माह के वेतन में से 8 हजार रुपए की कटौती की जाए जिसमें 5 हजार रुपए राज्य खजाना में जमा करवाकर रसीद सहित आयोग को सूचित किया जाए। इसके अलावा, शिकायतकर्ता सत्या देवी जिंदल के बैंक खाते में 3 हजार रुपए जमा करवाए जाएं।


उन्होंने बताया कि आयोग ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सनोली रोड डिवीजन कार्यालय की एसडीओ अंजलि मलिक और पानीपत सिटी के एक्सईन विनोद कुमार के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग को अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने की सिफारिश की है और इन आदेशों की प्राप्ति के 30 दिनों के भीतर इस मामले में की गई कार्रवाई के बारे में आयोग को सूचित करने के निर्देश दिए गए है।

  
उल्लेखनीय है कि मामला आयोग के संज्ञान में आने के बाद मुख्य आयुक्त श्री टीसी गुप्ता ने इस मामले की सुनवाई करते हुए दोषियों पर कार्यवाही कर शिकायतकर्ता सत्या देवी जिंदल को न्याय दिलवाने का काम किया।


क्रमांक 2024

जे.सीबोस विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अपनी दाखिला प्रक्रिया शुरू की


– 
कुलपति प्रोतोमर ने एडमिशन पोर्टल किया लॉन्च, 18 जून, 2024 तक दाखिले का अवसर


चंडीगढ़ , 15 मई – हरियाणा के जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अपने दाखिला कार्यक्रम की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने एडमिशन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून, 2024 है।


कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने आज शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल का शुभारंभ किया।


एनईपी 2020 के प्रावधानों के अनुरूप छात्र-केंद्रित नई पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने कहा कि नई व्यवस्था विद्यार्थियों को अधिक लचीलापन और विविध विकल्प प्रदान करेगी। ऑनर्स, ऑनर्स विद रिसर्च, और माइनर-डिग्री प्रोग्राम को शामिल करने के विकल्प प्रदान करके, विश्वविद्यालय शिक्षा को और अधिक व्यवहारिक तथा विद्यार्थियों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है। शिक्षा व्यवस्था में लचीलेपन से विद्यार्थियों के सीखने के दायरे में विस्तार होगा तथा उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एनईपी 2020 के क्रियान्वयन तथा विद्यार्थियों के लिए समग्र और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


निदेशक (एडमिशन) प्रो. आशुतोष निगम ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के लगभग 60 पाठ्यक्रमों में दाखिले की पेशकश कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय आगामी सत्र से मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क के रूप में नया पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है।


बीटेक दाखिलों को लेकर प्रो. निगम ने स्पष्ट किया कि सभी बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी (एचएसटीईएस) द्वारा आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा तथा इसका कार्यक्रम एचएसटीईएस की वेबसाइट www.hstes.org.in पर उपलब्ध रहेगा।


क्रमांक -2024


जंगबीर सिंह

शिक्षा बोर्ड के अंत्योदय सरल केंद्र पर शुरू हुई क्यूआर कोड सुविधा

– बोर्ड अध्यक्ष ने किया Point of Sale (POS) मशीन का उद्घाटन

चंडीगढ़ , 15 मई – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा बोर्ड परिसर में स्थित अंत्योदय सरल केन्द्र पर क्यूआर कोड के माध्यम से शुल्क भुगतान की सुविधा आज से शुरू कर दी है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व Point of Sale (POS) मशीन का रिबन काटकर उद्घाटन किया।

डॉ. यादव ने बताया कि अंत्योदय सरल केन्द्र पर कैश, बैंक ड्राफ्ट व पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से शुल्क भुगतान की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। परीक्षार्थियों/अभिभावकों व अध्यापकों की सुविधा के दृष्टिगत बोर्ड ने फैसला लिया है कि वे अब किसी प्रकार का शुल्क का भुगतान क्यूआर कोड को स्कैन करके भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड का यह प्रयास भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को साकार करने की ओर एक सराहनीय कदम है।

क्रमांक -2024

जंगबीर सिंह

प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 20031 मतदान केंद्रों की जाएगी वेबकास्टिंग – मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल


जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर 900 मतदान केंद्रों की गई डेमो वेबकास्टिंग


चण्डीगढ़, 15 मई – हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग निगरानी सामान्य रूप से दो स्तरीय होगी, जिसमें राज्य नियंत्रण कक्ष तथा जिला नियंत्रण कक्ष शामिल है। इसके अलावा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी वेबकास्टिंग निगरानी की जाएगी। इसको लेकर

Related Articles

Back to top button