राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम को लेकर थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की मुहीम
थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की मांग है कि शहर के सांस्कृतिक कर्मियों के हृदय स्थल कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम को जल्द दोबारा शुरू करवाया जाए। लगभग दो वर्षों से कोरोना संकट, आवंटन के लिए प्रशासनिक अनुमति न मिलने और बजट आवंटन के बाद भी सौन्दर्यीकरण की सुस्त चाल के कारण राय उमानाथ बली परिसर बंद चल रहा है। ऐसे में लोगों को किफायती दरों पर ऑडिटोरियम न मिलने से नियमित प्रस्तुतियां प्रभावित हो रही हैं। उसी परिसर में ऑडिटोरियम के साथ ही राउंड टेबल जयशंकर सभागार, रिहर्सल रूम और वीआईपी रूम भी है। कलाकारों की यह भी मांग है कि परिसर में स्थायी कैंटीन और वाहन स्टैंड की सुविधाओं के साथ ही पब्लिक पेड टैलीफोन बूथ, सुरक्षा के लिए भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति, सभी कक्षों और गैलरी में इमरजेंसी लाइट, ग्रीनरूप में पेयजल की स्थायी व्यवस्था, टिकट शो के लिए टिकट विंडो और डिजिटल प्रचार पट की व्वयस्था भी सुनिश्चित करवायी जाए। बेहतर हो कि बिजली बचत को देखते हुए एलइडी लाइट्स की व्यवस्था रहे और सोलर सिस्टम को लगवाया जाए। बडे स्पीकर के बजाए आधुनिक स्पीकर्स की श्रंख्ला लगवायी जाए ताकि हॉल में बैठे हर व्यक्ति को समान रूप से ध्वनि सुनायी दे। राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम का उद्घाटन 27 मार्च 1987 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर किया था। राय उमानाथ बली ऑडिटोरियम में 259 सीटे थीं जबकि जयशंकर में 66 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। जयशंकर सभागार में प्रोजेक्टर तक की सुविधा दी गई थी। ऐसे में जयशंकर सभागार और रिहर्सल रूम सहित वीआईपी रूम आदि को भी जल्द संचालित करवाया जाए। बैठक मे राहुल गुप्ता जी तमाल बोस जी, इमरान खान जी नीशू त्यागी जी एव दबीर सिददीकी सनुज एवं मोनिका अग्रवाल शामिल हुए /
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601