प्रधानमंत्री मोदी की स्वदेशी पहल को बढ़ावा

लखनऊ में भारत-निर्मित BESS ‘ओला शक्ति’ की डिलीवरी शुरू
शुभ मुहूर्त में 40 हजार तक की छूट, 8 साल की अतिरिक्त वारंटी
लखनऊ, 15 जनवरी 2026।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी पहल के अंतर्गत ओला इलेक्ट्रिक ने पहली बार भारत में निर्मित बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) ‘ओला शक्ति’ की लखनऊ में डिलीवरी शुरू कर दी है। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शुभ मुहूर्त में शहर के 25 से अधिक परिवारों को भारतीय निर्मित ओला शक्ति का वितरण किया गया।
कंपनी के अनुसार 15 जनवरी को शाम 6:12 बजे से 7:47 बजे के बीच लखनऊवासियों को विशेष ऑफर के तहत ₹40,000 तक की छूट और 8 साल की अतिरिक्त वारंटी का लाभ दिया गया। इस पहल को स्वदेशी तकनीक और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

ओला इलेक्ट्रिक ने वर्ष 2026 की शुरुआत में अपने स्वदेशी 4680 भारत सेल प्लेटफॉर्म के लखनऊ में विस्तार की भी घोषणा की। इसके तहत अब शहर के व्यवसायों और स्टार्टअप्स को सीधे 4680 भारत सेल या 1.5kWh 4680 भारत सेल बैटरी पैक खरीदने की सुविधा मिलेगी। इनका उपयोग ऑटोमोटिव, ड्रोन, ह्यूमनॉइड्स और पोर्टेबल मेडिकल उपकरणों जैसे कई क्षेत्रों में किया जा सकेगा, जिससे स्थानीय नवाचार और मैन्युफैक्चरिंग को गति मिलेगी।
कंपनी ने बताया कि उसका रेसिडेंशियल BESS ‘ओला शक्ति’ अब आम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
- शक्ति 6kW/9.1kWh की डिलीवरी जनवरी 2026 के अंत से
- शक्ति 3kW/5.2kWh की डिलीवरी फरवरी 2026 के मध्य से शुरू होगी
इसके साथ ही, ओला ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल रोडस्टर X+ 9.1kWh की डिलीवरी भी शुरू कर दी है, जो 4680 भारत सेल से पावर्ड है और सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की रेंज देती है। वहीं S1 Pro+ 5.2kWh की डिलीवरी पूरे देश में तेज़ी से बढ़ाई गई है।
ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा कि 4680 भारत सेल कंपनी के इन-हाउस एनर्जी और मोबिलिटी इकोसिस्टम की रीढ़ है। इस एकीकृत प्लेटफॉर्म के जरिए ओला भारत में डिज़ाइन, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर आधारित भविष्य की ऊर्जा प्रणाली विकसित कर रही है, जो घरों, खेतों और व्यवसायों के लिए ऊर्जा को ऑन-डिमांड संसाधन के रूप में उपलब्ध कराएगी।
कीमतें और प्रमुख विशेषताएं
- ओला शक्ति 3kW/5.2kWh: ₹1,49,999
- ओला शक्ति 6kW/9.1kWh: ₹2,49,999
यह सिस्टम एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, इंडक्शन कूकर, फार्म पंप और संचार उपकरणों को पावर देने में सक्षम है। फुल लोड पर इसमें करीब 1.5 घंटे का बैकअप मिलता है।
- रोडस्टर X+ 9.1kWh: ₹1,89,999 (0–40 किमी/घंटा मात्र 2.7 सेकंड, टॉप स्पीड 125 किमी/घंटा)
- S1 Pro+ 5.2kWh: ₹1,90,338 (IDC रेंज 320 किमी, टॉप स्पीड 130 किमी/घंटा)
यह घोषणा भारत में स्वदेशी बैटरी तकनीक और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में ओला इलेक्ट्रिक के मजबूत और दूरदर्शी कदम को दर्शाती है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




