Health

स्किन की जलन को कम करते है काले तिल

कभी कभी किचन में काम करते वक़्त गर्म तेल या किसी गर्म चीज के छू जाने पर त्वचा जल जाती है. जिससे स्किन में तेज जलन और दर्द का एहसास होता है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनसे आप अपनी जली हुई स्किन के दर्द और जलन से आराम मिलता है.

1- अगर आपकी स्किन जल जाये तो उसपर  टूथपेस्ट लगाएं. ऐसा करने से स्किन की  जलन कम हो जायेगी और वहाँ पर छाले भी नहीं पड़ेगे.

2- जले हुए स्थान पर सबसे पहले ठंडा पानी  डालें. ठन्डे पानी को डालने से जलने का असर कम हो जाता है, इसलिए थोड़ी देर तक जले हुए अंग को पानी के नीचे रखे.

3- हल्दी में भरपूर मात्रा में औषधीय गुण मौजूद होते है, अगर आपके शरीर का कोई अंग जल जाये तो वहाँ पर  हल्दी लगाएं. इसे लगाने  से जलने का  दर्द कम हो जायेगा.

4- शहद के इस्तेमाल से भी जलन को कम किया जा सकता है, थोड़े से शहद में त्रिफला चूर्ण मिलाकर जले हुए स्थान पर लगाए. ऐसा करने से जलन कम होती है. 

5- जलन को कम करने के लिए काले तिलो का इस्तेमाल करे, जली हुई त्वचा पर तिल को पीसकर लगाने से जलन और दर्द से आराम मिलता है, और साथ ही जलने का निशान भी नहीं पड़ता है.

Related Articles

Back to top button