Government

BJP की ‘वंदे मातरम्’ बहस तेज, पर इंडिगो फ्लाइट संकट और गोवा अग्निकांड पर सन्नाटा — जनता ने उठाए गंभीर सवाल

नई दिल्ली — देश में राजनीतिक बहस का केंद्र एक बार फिर “वंदे मातरम्” बन गया है, जहां संसद से लेकर टीवी चैनलों तक इस मुद्दे पर जमकर बयानबाज़ी हो रही है। भाजपा नेताओं ने इसे सम्मान और राष्ट्रवाद का विषय बताते हुए चर्चा को तेज़ किया है। वहीं विपक्ष का आरोप है कि सत्ता पक्ष ध्यान भटकाकर असल समस्याओं को पर्दे के पीछे धकेल रहा है।

इसी बीच, देशभर में हजारों यात्रियों को प्रभावित करने वाला इंडिगो फ्लाइट संकट जारी है। कई प्रमुख हवाई अड्डों — जिनमें पुणे, गोवा, बेंगलुरु शामिल हैं — पर दर्जनों उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों में भारी नाराज़गी है। DGCA ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, लेकिन इस राष्ट्रीय स्तर के संचालन-संकट पर संसद और बड़े राजनीतिक मंचों पर उल्लेखनीय चर्चा नहीं हुई है।

इसके साथ ही, गोवा के अर्पोरा इलाके के Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में लगी भीषण आग ने कम-से-कम 25 लोगों की जान ले ली। मृतकों में कई पर्यटक, कर्मचारी और युवा शामिल हैं। जांच में सामने आया कि क्लब बिना उचित लाइसेंस और सुरक्षा व्यवस्था के चल रहा था। घटना के बाद क्लब मालिक भारत छोड़कर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल तक की कार्रवाई चल रही है। इस त्रासदी ने गोवा की सुरक्षा-व्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हालांकि, लगातार जानलेवा लापरवाही और विमानन संकट के बावजूद राजनीतिक आवाज़ें असंतुलित दिखाई दे रही हैं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सरकार “प्रतीकात्मक राष्ट्रवाद” को प्राथमिकता दे रही है, जबकि नागरिक सुरक्षा, हवाई यात्री संकट और बड़े हादसों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। आम जनता भी सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रही है कि “क्या वंदे मातरम् की बहस जीवन-मृत्यु के मुद्दों से बड़ी है?”

देश में बढ़ते सवालों के बीच, अब निगाहें इस बात पर हैं कि क्या सरकार और राजनीतिक दल इन गंभीर घटनाओं पर ठोस प्रतिक्रिया देंगे या बहस फिर से केवल भावनात्मक विषयों तक सिमटकर रह जाएगी।

Related Articles

Back to top button