HaryanaPoliticsSocial

400 पार का नारा देने वाली भाजपा को कांग्रेस से उधार लेने पड़े उम्मीदवार : अभय सिंह चौटाला

इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने हिसार में ली कार्यकर्ताओं की बैठक

हिसार। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी और प्रदेश के सभी 10 सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। वे बुधवार को राजगढ़ रोड स्थित मनवार बैंक्वेट हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश का किसान सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है। एक तरफ सरकार सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने के दावे कर रही है लेकिन दूसरी तरफ किसान जब मण्डियों में सरसों लेकर जा रहे हैं तो उनकी फसल को नहीं खरीदा जा रहा। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए अभय चौटाला ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में भाजपा पूरी तरह नाकाम रही है। स्थाई रोजगार की बजाय भाजपा ने कौशल निगम बनाकर युवाओं के शोषण के लिए अलग से विभाग खोल रखा है। इनेलो के सत्ता में आते ही इसे खत्म कर युवाओं को पक्की नौकरी देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में अपनी हार को देखकर बौखलाए भाजपा के नेता ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर विपक्षी नेताओं को परेशान कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं को जेल का डर दिखाकर जबरदस्ती भाजपा में शामिल करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने वाली भाजपा को आज अपने उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे है। ऐसे में उसे कांग्रेस से आए उधार के नेताओं को टिकट देनी पड़ी है।


सम्मेलन को संबोधित करते हुए इनेलो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जोर-शोर से पार्टियों की नीतियों को जनता के बीच ले जाने और उन्हें पार्टी के साथ जोडऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा सीट सहित प्रदेश की सभी 10 सीटों पर इनेलो मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। आज प्रदेश की जनता इनेलो को तीसरे विकल्प के तौर पर देख रही है। प्रदेश में इनेलो का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। जेजेपी, भाजपा और कांग्रेस छोडक़र लोग इनेलो में आ रहे हैं। प्रदेश में जेजेपी पूरी तरह खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग रास्ता भटककर जेजेपी में चले गए थे। ऐसे लोगों को वे कहना चाहेंगे कि अभी देर नहीं हुई, वे घर वापसी कर चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करें।
बैठक मेेें राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान, महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला, प्रदेश महासचिव राजेश गोदारा, राज सिंह मोर, चत्तर सिंह स्याहड़वा, हनुमान भादू, जिला प्रभारी भूपेंद्र दरियापुर, डा. श्रीराम, जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय, जिला शहरी प्रधान विजय जैन, राजीव राजा, रमा जाखड़, अन्नू सूरा, प्रदीप बाजिया, बलराज सभ्रवाल, राजू तलवंडी, जितेंद्र श्योराण, विकास श्योराण व जिला प्रवक्ता रमेश चुघ सहित सैंकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services