आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब भाजपा के लोगों को कांग्रेस पार्टी सपने में दिखाई दे रही है। उन्हें सपने में श्री राहुल गांधी जी, खड़गे जी तथा प्रियंका जी के साथ-साथ हमारे कार्यकर्ता एवं पूरी सेना दिखाई दे रही है। कल भाजपा की प्रदेश कार्य कारिणी की बैठक हुई। भाजपा के लोग कहते है कि हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से अलग है। बिल्कुल अलग होनी चाहिए और है भी। उसका उदाहरण इस प्रकार से देखा जा सकता है कि भाजपा के जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं वह सभी विश्वविद्यालयों के अन्दर हो रहे हैं चाहे वह राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ में हो चाहे वाराणसी में काशी विद्यापीठ में किया गया हो। श्री राय ने मीडिया के माध्यम से सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा के लोगों शिक्षण संस्थाओं का राजनीतिकरण क्यों कर रहे हैं?
किसी भी शिक्षण संस्थान में कांग्रेस का कोई भी कार्यक्रम हो रहा क्या आप बता सकते है? हम कांग्रेस के लोग कोई भी कार्यक्रम शिक्षण संस्थान में नहीं करते। सरकारी कार्यक्रम जरूर हुए होंगे आपकी भी सरकार है आप भी कर सकते हैं, पर सभी कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों में ही क्यों किये जा रहे है? यह मेरा भाजपा के लोगों से सीधा सवाल है। निश्चित तौर पर भाजपा के द्वारा शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह से तहस नहस किया जा रहा है।
विश्वविद्यालयों को पूरी तरह से संघ का केन्द्र बना रहे हैं, क्योंकि संघ के प्रचारक वहां मौजूद रहते हैं। उसका नतीजा यह हुआ कि आईटी बीएचयू की छात्रा के साथ जो बलात्कार की घटना हुई थी उसमें भाजपा के आईटी सेल के अध्यक्ष, महासचिव सचिव और भाजपा के पदाधिकारियों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया यह उसी का नतीजा है, जो विश्वविद्यालयों के अन्दर कार्यक्रम किये जा रहे हैं सांसद विधायक के नाम पर गेस्ट हाउस बुक किये जा रहे है। आपको एक बात बताना चाहूंगा कि बीएचयू के अंदर भी गेस्ट हाउस हैं जहां विद्यार्थी परिषद के लोग रहते है मगर उनके नाम बुक नहीं होता बल्कि किसी सांसद अथवा विधायक के नाम पर और रहते है उसमें संघ के प्रचारक तथा विद्यार्थी परिषद के लोग जो वहा पर संघ का प्रचार करते है और संघ की शाखा लगवाते हैं, और वह नाम दो से तीन दिन बाद फिर बदल दिया जाता है, फिर दूसरे सांसद अथवा विधायक के नाम पर अगली बुकिंग की जाती है नाम बदलकर वहां रहते है और शिक्षण संस्थाओं को बर्बाद करते हैं।
श्री राय ने कहा कि कल बैठक के दौरान जे0पी0 नड्डा जी ने कहा कि सिर्फ अनपढ़ लोगों को ही दिखती है महंगाई और बेरोजगारी अर्थात उनके हिसाब से जो लोग महंगाई और बेरोजगारी की बात करते हैं वह सभी अनपढ़ है।
श्री राय ने कहा कि एक छोटे से होटल में कुछ भर्तियां निकलती हैं, और उसमें हजारों आवेदनकर्ता पहुंच जाते हैं, जिससे पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाती है। यह घटना गुजरात में घटित हुई है। मैं उसी गुजरात मॉडल की बात कर रहा हूं जिसके जरिये विकास का डंका बजाने की बात कही गई थी। श्री राय ने कहा कि आईएलओ की रिपोर्ट के मुताबिक यदि 100 लोग बेरोजगार हैं तो उसमें से 83 युवा हैं, और सबसे बुरी हालत उत्तर प्रदेश की है। भाजपा के लोग कह रहे हैं कि रोजगार दिया जा रहा है पर सच्चाई यह है कि इनके पास रोजगार के नाम पर न तो कोई योजना है और न ही कोई व्यवस्था है।
श्री राय ने प्रेसवार्ता के दौरान महंगाई मैन मोदी का पोस्टर दिखाते हुए कहा कि पिछेल एक साल में सब्जियों के मूल्य 30 प्रतिशत से बढ़ गये, दाल के मूल्य 16 प्रतिशत से और इसी तरह से हर खाद्य सामग्री महंगी हो गई। पूरी दुनिया मे कच्चे तेल का दाम गिरा हुआ है और हमारे यहां फिर जनता को महंगे दामों पर पेट्रोल डीजल खरीदना पड़ रहा है।
श्री राय ने कहा कि योगी सरकार द्वारा इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर जो निवेश का दावा किया जा रहा है वह भी पूरी तरह से झूठ और मक्कारी से भरा हुआ है। 2023 की समिट में सिर्फ तीन दिनों 33.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए थे, और उसी साल पूरे भारत का निजी निवेश 48.5 लाख करोड़ था। इसका मतलब पूरे भारत के निजी निवेश में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी सिर्फ उ0प्र0 की है। यह सिर्फ झूठ और झूठ के अलावा कुछ नहीं है। 2018 से लेकर 2022 तक सभी इन्वेस्टर्स समिट में जितने निवेश का वादा किया गया था, उसमें जमीन पर सिर्फ 9 से 10 प्रतिशत तक का ही निवेश हुआ है।
योगी जी कल अपने भाषण के दौरान एक बात कही कि उन्होंने जाति, मजहब से ऊपर उठकर काम किया है और फिर उसी भाषण में मोहर्रम पर टिप्पणी करने लगे। यह सिर्फ हिन्दू मुसलमान करना चाहते हैं परन्तु देश की जनता ने मुद्दों पर वोट किया। भाजपा ने महंगाई का म और बेरोजगारी का ब नहीं बोला।
श्री राय ने कहा कि यह सरकार पर्चा लीक सरकार हो गई है। आरओ एआरओ की भर्ती निरस्त हुई, नीट से लेकर नेट तक सभी भर्तियों के मामले अभी चल रहे हैं, कुछ भर्तियों को इन्होंने निरस्त किया है, कुछ पर सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है इस पर कुछ भी न बोलते हुए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की ही बात कही। सिपाही भर्ती लीक का मुख्य आरोपी विनीत आर्या विदेश भाग गया, उसके घर पर बुलडोजर नहीं चला, सबकी गिरफ्तारी हुई फिर विनीत आर्या की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
श्री राय ने कहा कि इनके उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य जी कहते हैं कि कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही है, और मैं भी उसी दर्द को साझा करता हूं। यह सत्ता में बैठे लोग है, यह भी इसी बात से परेशान है कि इस सरकार में काम नहीं हो रहा है। आम आदमी तो आम आदमी कार्यकर्ता भी असहाय महसूस कर रहा है। लोकसभा 2024 का परिणाम इनकी आपस की लड़ाईयां का ही नतीजा है। श्री राय ने कहा कि अभी सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ जिसमें यह 11 सीटों पर बुरी तरह से हारे और दो सीटों पर बड़ी मुश्किल से रगड़ते रगड़ते जीत पाये। और यह लोग आने वाले समय में पूरी तरह से साफ हो जायेेंगे। अयोध्या तो चला ही गया, काशी जाते जाते किसी तरह से बचा।
श्री राय ने कहा कि योगी जी इन्फ्रास्टैक्चर मजबूत होने का दावा करते हैं मगर सच यह है कि पहली ही बरसात में चारों तरफ सड़के धंस गई और तो और रामपथ में भी जगहों-जगहों पर गड्ढे़ हो गये हैं। मंदिर की छत टपक रही है इसकी शिकायत वहां के महंत सत्येन्द्र दास जी ने की है। काशी में पंचकोसी मार्ग में गड्ढ़ा हो गया है। जिसको बनाने के लिए 100 करोड़ रूपये भाजपा सरकार द्वारा एक गुजराती कंपनी को दिया गया था।
श्री राय ने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज बसंत कुज गया था जहां अकबर नगर के विस्थापितों को जगह दी गई है। प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर लोगों से बात की और उनकी समस्या जानी। उनकी मुख्य समस्याओं में प्रमुख रूप से विस्थापित किये जाने के बाद भी सरकार द्वारा उनसे नये मकान का पांच लाख रूपया मांगा जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है।
श्री राय ने कहा कि अकबर नगर के लोग छोटे-छोटे घरों में जाकर काम करके अपने परिवार का पेट भरते थे। परन्तु आज जहां उन लोगों को विस्थापित किया गया है वहां रोजगार का कोई साधन नहीं है। लोग 15-15 किलोमीटर दूर जाकर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर हैं। शहर आने के लिए उन लोगों को 100 से 200 रूपये का किराया खर्च करना पड़ रहा है जो उनके लिए एक अतिरिक्त बोझ है।
श्री राय ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले वहीं पर विस्थापितों में से एक इशरत अली छत से गिरकर मर गये। अभी तक प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की कोई भी मदद नहीं की गई है।
श्री राय ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण बात आपसे साझा कर रहा हूं। चुनाव के समय नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि टैम्पों में भर-भरकर सारे नोट कांग्रेस पार्टी वा श्री राहुल गांधी जी पास भेजे गये हैं। कल पूरे देश और दुनिया के लोगों ने देख लिया कि टैम्पों वालों के पास कौन गया, टैम्पों वालों ने पैसा किसको भेजा और कौन लोग उनके जश्न में शामिल हुए हैं। हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी देश के गरीब और साधारण लोगों के बीच जाकर काम कर रहे हैं। ऐसे नेता पर हमें गर्व है।
प्रेस वार्ता में संगठन महासचिव अनिल यादव, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिदंवी, प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता, सचिन रावत, सुधा मिश्रा, अनामिका यादव, सुनीता रावत, आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601