HaryanaPolitics

साहू गांव में भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का विजयी नारों के साथ हुआ स्वागत

उकलाना मंडी। हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार समान विकास करने व जरूरतमंदों को नौकरियां देने को प्राथमिकता दी है। इससे पहले की कांग्रेस सरकार में केवल भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद हावी था।
रणजीत सिंह अपने जनसंपर्क अभियान के तहत उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव साहू में जनसभा को संबोेधित कर रहे थे। बेरोजगारों को नौकरियां दिए जाने का जिक्र ​करते हुए उन्होेंने कहा कि साहू गांव के 40 बच्चों को नौकरियां मिली है। यदि भाजपा की जगह हुड्डा सरकार होती तो ये सारी नौकरियां रोहतक में ही जानी थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना गरीब व जरूरतमंद युवाओं व आम जनता के लिए आशा की किरण बना है। सरकार को इस योजना के जरिए स्वत: ही परिवार की स्थिति का पता लग जाता है और उसी अनुसार इन परिवारों को फायदा पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बिना खर्ची और पर्ची के नौकरियां मिली हैं। उन्होंने मंत्री रहते हुए गांव में बिजली के खंभे लगवाए और ढाणियों तक बिजली पहुंचाने का काम किया।
रणजीत चौटाला ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को बनाना है, राहुल गांधी को या केजरीवाल को ये जनता को तय करना है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन 12 पार्टियों का गठंबधन है, जिसमें पांच लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। इनमें अरविंद केजरीवाल, शरद पवार और राहुल गांधी लाइन में है, जिससे देश बर्बाद हो जाएगा। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है, जिसमें पार्टी ही प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का चेहरा तय करती है और अब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री का चेहरा हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे मतदान अवश्य करें और अपना एक-एक वोट उन्हें देकर कामयाब बनाएं। वे विश्वास दिलाते हैं कि जीत के बाद क्षेत्र की सेवा में तत्पर रहेंगे।
भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इससे पहले रणजीत सिंह का साहू गांव के सर्वजातीय अंबेडकर भवन पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में पुरूष व महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, किसान मोर्चा जिला संयोजक कुलदीप डेलू, सीमा गैबीपुर, चन्द्रप्रकाश बोस्ती, जोगीराम खुंडिया, पूर्व चेयरमैन सतपाल शर्मा, सुशील चेयरमैन, ओमप्रकाश दिनोदा, धर्मबीर वर्मा, राधिका गोदारा, नरेश नैन, जोगीराम, रोशन मित्तल, सरपंच प्रतिनिधि तरसेम सिंह, भाजपा नेता अजय गोदारा, हरीश कामरा, मिट्ठू सरोहा, अमरीक सिंह, अमरजीत सोढ़ी, कश्मीर सिंह, अनिल फ्रंड, राजेश, फूलकुमार सहित अनेक ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services