Politics

भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली ने किया नामांकन दाखिल

हिसार। नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद उन्होंने जनता के आशीर्वाद से जीत का दावा किया और कहा कि जीत के बाद शहर के विकास व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रवीण पोपली शनिवार को निकाय चुनाव के रि​टर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह के समक्ष पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनक साथ पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी एवं अन्य ​वरिष्ठ नेता भी थे। प्रवीण पोपली ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर चलते हुए जनता के हित में कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन व जनता के सहयोग से नगर के विकास व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखते हुए हमारे शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का प्रयास किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि नामांकन के दौरान उपरोक्त नेताओं के अलावा जिला महामंत्री आशीष जोशी, प्रवीण जैन, डॉ. रमेश आर्य, महाबीर जांगड़ा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रवीण पोपली की उम्मीदवारी से कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

Related Articles

Back to top button