State NewsUttar Pradesh

पक्षियों का सहारा बने “बर्ड मैन” अंकित यादव

पेड़ों की कटाई से बेघर हुए परिंदों को बांट रहे फ्री घरौंदे

बरेली। शहरीकरण और विकास की तेज़ रफ्तार में पेड़ों का कटान लगातार बढ़ रहा है। इसका सीधा असर उन पक्षियों पर पड़ा है, जो इन्हीं पेड़ों पर अपने घोंसले बनाकर रहते थे। अब इन परिंदों को घोंसले बनाने की जगह नहीं मिल पा रही। ऐसे हालात में जागरूक युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंकित यादव पक्षियों के संरक्षण की नई राह दिखा रहे हैं।

अंकित यादव पिछले एक साल से अपनी टीम के साथ मुफ्त घोंसले बांटने का अभियान चला रहे हैं। वह घर-घर जाकर लोगों को यह घोंसले देते हैं और उनसे अपील करते हैं कि इन्हें अपनी बालकनी या बरामदे में टांगें। अंकित के इस प्रयास से अब कई घरौंदों में पक्षियों ने बसेरा बना लिया है। परिंदे न सिर्फ उनमें रह रहे हैं, बल्कि अंडे भी दे रहे हैं और चूजे भी जन्म ले रहे हैं।

लोगों में उनकी पहल को लेकर उत्साह है और अब बरेली में उन्हें लोग “बर्ड मैन ऑफ बरेली” कहकर पुकारने लगे हैं।

स्टेडियम रोड से शुरू हुई मुहिम
अंकित बताते हैं कि एक दिन स्टेडियम रोड पर पेड़ कट रहा था। उसी समय कई पक्षी उसके चारों ओर मंडरा रहे थे। यह दृश्य देखकर उन्होंने और उनके साथियों ने संकल्प लिया कि शहर में जगह-जगह घोंसले बांटे जाएंगे। तभी से यह अभियान लगातार जारी है।

अब बच्चों से जुड़ेंगे पक्षियों की सुरक्षा से
गली-मोहल्लों के बाद अब अंकित यादव स्कूलों में भी अभियान शुरू करने जा रहे हैं। उनका मानना है कि जब बच्चे इस मुहिम से जुड़ेंगे तो यह और सफल होगी। बच्चों को मुफ्त घोंसले दिए जाएंगे और उन्हें पक्षियों के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।


Related Articles

Back to top button