Politics

आम आदमी पार्टी संजय सिंह को बड़ी राहत, राज्यसभा सांसद की शपथ लेने की मिली अनुमति

आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जहां कोर्ट ने हिरासत में संजय सिंह को 5 फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की मंजूरी भीं दे दी है। जेल अधिकारियों को सुबह 10 बजे तक संजय सिंह को संसद ले जाने का निर्देश दिया गया है।


आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले में गिरफ्तार आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली राउज़ एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर मौजूदा संसद सत्र में भाग लेने और राज्यसभा के लिए फिर से चुने जाने के बाद शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी, जिसका आज फैसला आया हैं। और उन्हें इसके लिए अनुमति भी मिली है।

Related Articles

Back to top button