Politics

‘INDIA’ गठबंधन को बड़ा झटका,लोकसभा चुनाव से पहले ही ठन गई रार

लोकसभा चुनाव 2024 बेहद नजदीक हैं. केंद्र की सत्तारूढ़, मोदी सरकार के खिलाफ बना विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया नेतृत्व संकट से जूझ रहा है. कभी इस दल की बैठकों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली ममता बनर्जी अब किसी भी दल के साथ गठबंधन करने से परहेज कर रही हैं. घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर रार हो रही है. ममता बनर्जी ने एकला चलो का नारा दे दिया है.

ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी. ममता के इस ऐलान के साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन की तस्वीर और भविष्य पर संकट के बादल गहरे हो गए हैं. ममता बनर्जी ने जब यह ऐलान किया, उपेक्षा का दर्द और तल्खी भी झलकी. उन्होंने कहा कि मैंने जो भी सुझाव दिए वह सभी नकार दिए गए. इन सबके बाद हमने बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं इसकी जानकारी शिष्टाचार के नाते भी उनको नहीं दी गई,

गौरतलब है कि टीएमसी ने साफ किया था कि वह कांग्रेस को दो सीटें देगी. कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से दो सीटों पर जीत हासिल की थी. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इसे लेकर तल्ख बयान दिया था.

अधीर ने कहा था कि दो सीट तो हमें तब भी जीते थे, अब भी जीत सकते हैं. हमें टीएमसी से कोई भीख नहीं चाहिए. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को 28 विपक्षी पार्टियां इंडिया गठबंधन के बैनर तले एक मंच पर आई थीं. विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को पटखनी देने चुनावी चुनौती देने का दम भर रहा था लेकिन अब ममता ने बंगाल में विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका दे दिया है आपको क्या लगता है क्या इंडिया गठबंधन बना रहेगा अपनी राय comment बॉक्स में comment कर जरूर दे

Related Articles

Back to top button