HaryanaPolitics

हुड्डा ने प्रवीन रानी को इंग्लैंड की डिप्टी मेयर बनने पर बधाई दी

Bhupendra Singh Hooda has congratulated and congratulated Haryana native Praveen Rani on being elected as the Deputy Mayor of Hertsmere, England.

अपने बधाई संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि प्रवीन रानी के डिप्टी मेयर बनने से प्रदेश और देश का नाम रौशन हुआ है। ग़ौरतलब है कि प्रवीन रानी मूल रूप से सोनीपत ज़िले के आवंली गाँव की रहने वाली हैं और इंग्लैंड में कई शिक्षण संस्थान भी चलाती हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा दीक्षा सोनीपत से ही हुई है। उन्होंने सोनीपत के हिंदू कालेज से पढ़ाई की। प्रवीन के पिता सेना में थे, जबकि माता शिक्षक थी। हुड्डा ने कहा कि प्रवीन रानी के डिप्टी मेयर बनने से फिर से ये साबित हुआ कि हरियाणा की महिलाएँ दुनिया में हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारे इलाक़े के लिए भी गौरव का विषय है कि गाँव की मिट्टी में जन्म लेने वाली हरियाणा की एक बेटी इंग्लैंड में राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रवीन रानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं जो विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जब अतीत में प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी तो उन्होंने हरियाणा को शिक्षा समेत हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अनेक नीतियाँ बनाई थी। इसी कड़ी में सोनीपत में एजुकेशन सिटी की स्थापना की गई थी। हरियाणा में आईआईएम, आईआईटी, समेत कई विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई थी। हरियाणा देश भर में एजुकेशन हब बन कर उभरा था। ये दुःख की बात है कि मौजूदा भाजपा सरकार ने प्रदेश को शिक्षा समेत हर क्षेत्र में पछाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा में फिर से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और प्रदेश फिर से तरक़्क़ी के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button