Sports

लीग राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से लखनऊ फिर बना चैंपियन, कानपुर उपविजेता

लीग राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से लखनऊ फिर बना चैंपियन, कानपुर उपविजेता

लखनऊ: मैन ऑफ द मैच अभिनव शुक्ला (1 विकेट, 32 रन) के आलराउंड खेल से पिछली विजेता मेजबान लखनऊ ने ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग (एआईएमपीएल) 2024 के अंतिम लीग मैच में चंडीगढ़ को सात विकेट से हराया। इसी के साथ लखनऊ ने लीग राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से विजेता ट्रॉफी जीत ली। वहीं कानपुर ने उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर लखनऊ तीन मैचों में तीन जीत के चलते 6 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा। कानपुर व चंडीगढ़ के दो मैचों में एक जीत और एक हार के चलते तीन-तीन अंक रहे लेकिन नेट रन रेट के चलते कानपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया।

रविवार को स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर लखनऊ ने पिछली उपविजेता चंडीगढ़ को सात विकेट से हराया। चंडीगढ़ पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.4 ओवर में 73 रन ही बना सका। गम्मू ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। लखनऊ से प्रशांत चतुर्वेदी ने तीन जबकि मयूर शुक्ला व रोहित कुमार सिंह ने दो-दो विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में लखनऊ ने 10.3 ओवर में तीन विकेट पर 76 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजीव श्रीवास्तव (19) और अभिनव शुक्ला (32) ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।

इससे पहले माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर कानपुर ने मैन ऑफ द मैच वैभव शुक्ला (3 विकेट, 41 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से प्रयागराज को सात विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया।

विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट कानपुर के वैभव शुक्ला, सर्वश्रेष्ठ बैटर लखनऊ के अभिनव शुक्ला, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लखनऊ के रोहित कुमार सिंह, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक प्रयागराज के रोशन और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर लखनऊ के शरददीप अग्रवाल चुने गए। सबसे लंबा छक्का मारने के लिए 5 हजार रुपए का विशेष पुरस्कार कानपुर के मो. ओवैश को दिया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने पुरस्कार वितरित किए। अंत में आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने प्रायोजकों जैसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ग्रीन गैस लिमिटेड, रेडिको खेतान लिमिटेड, सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन और अन्य को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

फेस्टिवल मैच में ग्रीन गैस लिमिटेड विजयी

स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर फेस्टिवल मैच में ग्रीन गैस लिमिटेड ने हाइपर स्पोर्ट्स इलेवन को 7 विकेट से मात दी। हाइपर स्पोर्ट्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट पर 62 रन बनाए। ग्रीन गैस लिमिटेड से अरुण कुमार को तीन और सुनील भट्ट को दो विकेट की सफलता मिली।

जवाब में ग्रीन गैस लिमिटेड ने 9.3 ओवर में 3 विकेट पर 63 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में अखंड ने 18 व अरुण कुमार ने नाबाद 19 रन बनाए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह ने इस मैच में पुरस्कार वितरित किए।

Related Articles

Back to top button
Event Services