फीनिक्स यूनाइटेड में समर कार्निवल: शॉपिंग पर ढेरों ऑफर और गिफ्ट जीतने का मौका

संवाददाता-प्रेम आर्यन
बरेली: गर्मियों की तपिश में ताजगी और शॉपिंग का शानदार अनुभव देने के लिए फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, बरेली में ‘समर कार्निवल’ की धूम मची हुई है। यह कार्निवल 9 मई से 31 मई तक चलेगा और हर दिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक ग्राहकों का स्वागत करेगा।
✨ शॉपिंग का मजा और गिफ्ट्स की बौछार!
फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में इस समर कार्निवल के दौरान ग्राहकों के लिए ढेरों आकर्षक ऑफर्स का पिटारा खुल चुका है। खास बात यह है कि ₹3,999 या उससे अधिक की खरीदारी करने पर हर ग्राहक को निश्चित उपहार का आनंद मिलेगा। वहीं, ₹9,999 या उससे अधिक की शॉपिंग करने पर ग्राहकों के पास बंपर इनाम जीतने का सुनहरा अवसर भी होगा।
🎁 बंपर इनाम: रिस्टवॉच और स्टेकेशन का मौका
इस खास ऑफर के तहत, ₹9,999 या उससे अधिक की शॉपिंग करने वाले ग्राहकों में से एक भाग्यशाली विजेता को शानदार ब्रांडेड रिस्टवॉच मिलेगा। इसके साथ ही पांच अन्य विजेताओं को क्लब महिंद्रा की ओर से घरेलू स्टेकेशन जीतने का मौका भी मिलेगा।
🏆 क्या कहते हैं आयोजक?
फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने कहा, “यह समर कार्निवल शहरवासियों को शॉपिंग, मनोरंजन और इनामों से भरपूर एक अनोखा अनुभव देने का प्रयास है। मॉल का खुशनुमा माहौल और विशेष ऑफर्स ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।”
तो फिर देर किस बात की? अपने दोस्तों और परिवार के साथ आएं फीनिक्स यूनाइटेड मॉल और इस समर कार्निवल का पूरा मजा उठाएं। शॉपिंग करें, खुशियाँ बाँटें और ढेरों गिफ्ट्स जीतने का मौका पाएं!
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601