“फ़ीनिक्स यूनाइटेड बरेली में आज़ादी सेल, 60% तक छूट”

बरेली – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ़ीनिक्स यूनाइटेड बरेली अपने ग्राहकों के लिए ज़बरदस्त ऑफ़र्स और उपहारों के साथ ‘फ्रीडम फ्रेन्ज़ी सेल’ लेकर आया है। यह सेल 13 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी, जिसमें टॉप ब्रांड्स पर 60% तक की छूट दी जाएगी। सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहने वाला यह ऑफ़र शॉपिंग प्रेमियों के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं।
इस विशेष सेल के तहत ₹6,999 या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को एक निश्चित उपहार मिलेगा। वहीं, ₹9,999 या उससे अधिक की खरीदारी पर ब्रांडेड रिस्टवॉच जीतने का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं, सेल अवधि के दौरान एक लकी विजेता को सफ़ारी की ओर से ₹5,000 का गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा।

फ़ीनिक्स यूनाइटेड बरेली हर त्योहार पर ग्राहकों को खास अनुभव देने के लिए जाना जाता है। इस बार आज़ादी के जश्न को भी शानदार ऑफ़र्स और खुशियों के साथ मनाया जा रहा है।
फ़ीनिक्स मिल्स के रिटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन ने कहा, “हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि हर अवसर को ग्राहकों के लिए यादगार बनाया जाए। फ्रीडम फ्रेन्ज़ी सेल में न केवल बेहतरीन छूट मिलेंगी, बल्कि शॉपिंग का अनुभव भी यादगार रहेगा।”
अगर आप चाहें तो मैं इसके साथ एक असरदार हेडलाइन और सबहेडलाइन भी जोड़ सकता हूँ, ताकि यह अख़बार के फ्रंट पेज के लिए और भी आकर्षक लगे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601