EducationUttarakhand

देहरादून के कॉलेजों में दाखिले का सपना देख रहे युवा ध्‍यान दें! अब सीयूईटी जरूरी

Exam कालेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में दाखिले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी (सीयूईटी) यूजी व पीजी के माध्यम से होंगे। एनटीए यह परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवार 19 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध सभी सहायता प्राप्त अशासकीय कालेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में दाखिले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी (सीयूईटी) यूजी व पीजी के माध्यम से होंगे।

प्रथम वर्ष में दाखिले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी (सीयूईटी) यूजी व पीजी के माध्यम से होंगे।
देहरादून के चार बड़े कालेज डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और श्रीगुरू राम राय पीजी कालेज में स्नातकोत्तर की करीब 1800 सीटें हैं। इनमें दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सीयूईटी-पीजी के लिए आवेदन करना होगा।


19 अप्रैल तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों, अन्य विश्वविद्यालयों एवं स्वायत्त कालेजों में 20 मार्च से सीयूईटी-पीजी के आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। एनटीए यह परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवार 19 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विदित रहे कि उत्तराखंड के दूरदराज के छात्र-छात्राएं देहरादून के चार बड़े कालेज डीएवी पीजी कालेज, छात्राओं की एक मात्र एमकेपी पीजी कालेज, श्रीगुरूराम राय पीजी कालेज पथरीबाग व डीबीएस पीजी कालेज में स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर व शोध कार्यों में प्रवेश लेते हैं।
पिछले वर्षों में इन कालेजों में मैरिट के आधार पर दाखिले होते थे,लेकिन इस वर्ष से कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी (सीयूईटी) परीक्षा पास करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

चारों कालेज में स्नातक की सीटें
डीएवी कालेज: स्नातक में कुल सीटें 2915
एमकपी: स्नातक में कुल सीटें 1320
डीबीएस : स्नातक में 790
एसजीआरआर कालेज : स्नातक में 720

एसजीआरआर कालेज : स्नातक में 720
आवेदन की अंतिम तिथि
स्नातक में दाखिले को सीयूईटी-यूजी की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in 31 मार्च, 2023 तक करें
स्नातकोत्तर में दाखिले को सीयूईटी-पीजी की वेबसाइटcuet.nta.nic.in पर 19 अप्रैल, 2023 तक करें आवेदन
एनटीए की वेबसाइट से लें पूरी जानकारी
यूजीसी के मुताबिक सीयूईटी-पीजी के लिए छात्र डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई का उपयोग कर पेमेंट गेटवे के माध्यम से परीक्षा के लिए लागू शुल्क का आनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services