7 अप्रैल की शाम सात बजे PM नरेंद्र मोदी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर ‘परीक्षा पर चर्चा’,
हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘परीक्षा पर चर्चा’ करने वाले हैं। इसके लिए बुधवार का दिन निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी दी है और बताया है कि 7 अप्रैल को शाम 7 बजे वो विद्यार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे साहसी ExamWarriors, पैरेंट्स, टीचर्स के साथ नए फॉर्मेट में विस्तृत विषयों पर अनेकों रोचक सवाल व बेहतरीन चर्चा। 7 अप्रैल को शाम 7 बजे देखें ‘परीक्षा पर चर्चा।’
फरवरी में यह ऐलान किया गया था कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रधानमंत्री मोदी की विद्यार्थियों के साथ वार्षिक चर्चा इस साल ऑनलाइन होगी। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पहली बार तालकटोरा स्टेडियम में ‘ परीक्षा पर चर्चा’ 16 फरवरी 2018 को हुई थी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601