जगरानी हॉस्पिटल में ‘आशा की जीत’ कार्यक्रम: 500 कैंसर मरीजों के सफल इलाज पर सम्मान समारोह

लखनऊ,
विश्व सिर एवं गर्दन कैंसर दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के जगरानी हॉस्पिटल एवं रेमेडी कैंसर केयर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ‘आशा की जीत’ नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन 500 से अधिक सिर एवं गर्दन कैंसर रोगियों के सफल उपचार की ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें कैंसर योद्धाओं के संघर्ष, हौसले और जीत की भावना का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों में लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, भाजपा नेता नीरज सिंह, लखनऊ पूर्व से विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव, एवं विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा की उपस्थिति रही।

जगरानी हॉस्पिटल परिसर, रिंग रोड, कल्याणपुर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे हुई, जिसमें शहर के प्रमुख चिकित्सकों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, समाजसेवियों और आमजन ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:
- कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु संवाद
- शीघ्र पहचान और उपचार की आधुनिक चिकित्सा विधियों पर चर्चा
- सफल उपचार प्राप्त कर चुके मरीजों की प्रेरणादायक कहानियाँ
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज प्राप्त कर चुके रोगियों का सम्मान
- मानसिक व सामाजिक समर्थन के महत्व पर प्रकाश
कार्यक्रम में बताया गया कि जगरानी हॉस्पिटल, वर्ष 1999 से स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। स्थानीय जनमानस में इस संस्थान की लोकप्रियता इस कदर है कि क्षेत्र को अब “जगरानी चौराहा” और “जगरानी बस स्टैंड” के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2022 से हॉस्पिटल आयुष्मान भारत और पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सरकारी एवं सामान्य मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहा है।

रेमेडी कैंसर केयर के सहयोग से अक्टूबर 2024 में सिर एवं गर्दन कैंसर विभाग की स्थापना की गई थी, जिसने मात्र छह महीनों में 500 से अधिक मरीजों का सफल इलाज कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। यह अधिकतर इलाज सामान्य रोगियों और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत ही किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट था—समाज को यह संदेश देना कि कैंसर अब कोई हार नहीं, बल्कि जागरूकता, समय पर पहचान और उचित इलाज से यह एक जीत की कहानी बन सकता है।
‘आशा की जीत’ कार्यक्रम कैंसर पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए आशा, प्रेरणा और संबल का स्रोत बना और यह सिद्ध किया कि सशक्त स्वास्थ्य सेवा प्रणाली और सकारात्मक सोच से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601