Delhi - NCRGovernment

फैसला सुनते ही खूनी कोठी पहुंचे हर्ष के पिता, फेंके ईंट-पत्थर और फफक कर रोए; बोले- अब योगी दिलाएं इंसाफ

निठारी कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिस तरह सुरेंद्र कोली को 12 केस और मनिंदर सिंह पंधेर को दो केस में बरी कर दिया इसके बाद सभी पीड़ित परिवारों में न्याय की आस कम हो गई है। हर्ष नाम के बच्चे के पिता सोमवार के फैसले से इतने आहत हुए कि पंढेर की कोठी के सामने पहुंचकर उस पर ईंट-पत्थर फेंके।

वैभव तिवारी, नोएडा। अपने बेटे हर्ष को खोने वाले पीड़ित राम किशन ने निर्णय आने के बाद सेक्टर- 31, डी-पांच पहुंचकर पत्थर फेंक कर नाराजगी व्यक्त की है।

रामकृष्ण का साढ़े तीन साल का बेटा हर्ष 2006 में घर के बाहर से गायब हुआ था। फैसला आने पर वह मौके पर रोने लगे। इसके साथ जांच एजेंसी पर भी सवाल खड़ा किया है।

Related Articles

Back to top button
Event Services