Government

“डॉ. सुषमा गौड़ियाल की राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग में सदस्य पद पर नियुक्ति”

डॉ. सुषमा गौड़ियाल को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ( भारत सरकार ) में सदस्य पद पर नियुक्ति I

बरेली : मैं डॉ० सुषमा गौड़ियाल आप सबको अवगत कराना चाहती हूं कि मुझे राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ( भारत सरकार ) में सदस्य पद पर नियुक्त कर जो दायित्व दिया गया है, उसके लिए भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं।

साथ ही आप सभी पत्रकार बंधुओं के माध्यम से स्वच्छता सेवा से जुड़े (विभिन्न निकायों और संस्थानों में कार्यरत सफाई कर्मचारी वर्ग) के अपने सभी भाईयों और बहनों को यह विश्वास दिलाती हूं कि मेरे द्वारा जिस प्रकार भी आपके अधिकारों को संरक्षित कर आपकी सभी समस्याओं का उचित माध्यम से समाधान करा सकूं कराऊंगी।

आज भी भारत के बहुत से क्षेत्रों में देखने और सुनने में आता है कि वहां सफाई कार्य के दौरान किसी भी प्रकार के आधुनिक उपकरण प्राप्त न होने की वजह से उन्हें अपने शारीरिक परिश्रम द्वारा ही सफाई व्यवस्था सुचारू रखनी पड़ती है, जिसके कारण कई बार उनकी जान भी चली जाती है, उन्हें तकनीकि संसाधनों के अभाव का सामना न करना पड़े और उन्हें सफाई के आधुनिक उपकरण प्राप्त हो सके जिससे उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखूंगी।

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड भारत सरकार की अनेकों योजनाओं को सफाई कर्मचारी और उनके आश्रितों को उनके स्वरोजगार और शिक्षा की बेहतरी के लिए समयबद्ध प्रयास किए जाएंगे।

मेरी प्राथमिकता में सफाई कर्मचारी और अधिकारियों से सीधे संवाद की रहेगी किसी भी कर्मचारी को कोई शिकायत है या परेशानी है तो सीधे मुझसे मिलकर शिकायत कर सकता है, मैं तत्काल उसके समाधान के लिए प्रयास करूंगी तथा कर्मचारियों की नीतिगत समस्याओं को हल कराने हेतु राज्यों के माव मंत्रीगण / मुख्यमंत्री तथा विभागीय अधिकारियों से निरंतर वार्ता करूंगी जिससे उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान हो सके।

Related Articles

Back to top button