APP की तारीफ करने के बाद सिद्धू के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की तारीफ करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष जब तारीफ करता है तो फिर अच्छा लगता है।
इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता राधव चड्डा पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं। राधव चड्डा के पंजाब दौरे के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, पंजाब कांग्रेस में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बनाम नवजोत सिंह सिद्धू की लड़ाई में नया मोड़ आ गया है। सिद्धू कांग्रेस को अगले साल होने वाले राज्य चुनाव से पहले झटका देने के मूड में लग रहे हैं। अपने ताजा ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी से मिल रही तारीफ को लेकर लिखा। ट्वीट में सिद्धू ने एक क्लिप शेयर की है, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता उनकी सराहना कर रहे हैं।
सिद्धू के इस ट्वीट से एक ओर अटकलें तेज हो गई है। साथ ही कल प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से मुलाकात की। कुछ महीने पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया था। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हरीश रावत और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर इसे सिद्धू के प्रेशर ग्रेम के रूप भी में देखा जा रहा है। हालांकि इस ट्विट के आधे घंटे बाद ही सिद्धू ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष उनको और उनके जैसे वफादार कांग्रेसियों को लेकर अक्सर ये बात कहते रहते हैं कि कि तुम अगर आप में आओगे तो कोई बात नहीं, तुम अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601