बरेली बार सचिव पद के लिए फिर नामांकन में उतरे अंगन सिंह

बरेली : बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व में हुए चुनाव में गत वर्ष लगभग 550 वोट लेकर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाले दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी अंगन सिंह एडवोकेट ने आज अपने समर्थकों के साथ सचिव पद पर अंतिम दिन नामांकन करा कर ताल ठोंक दी है जिससे बरेली बार एसोसिएशन के सचिव पद पर चुनावी मुकाबला और कड़ा हो गया है हांलांकि बरेली बार एसोसिएशन के इस चुनाव में देखना यह दिलचस्प होगा कि इस बार के चुनाव में मतदाता बहुत ही असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं क्योंकि उनके मध्य प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों को अपनी लोकप्रियता के आधार पर कोई किसी से कम नहीं आंक पा रहे है और साथ ही दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा दो अलग-अलग सचिव पद के प्रत्याशियों को अपना समर्थन देना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सचिव पद पर नामांकन कराने वाले प्रत्याशी अंगन सिंह एडवोकेट ने भी अपने समर्थकों के साथ बरेली बार चुनाव पैनल के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया और उसके बाद अधिवक्ताओं के साथ जलपान किया जिसमें हजारों अधिवक्ता उपस्तिथि रहे और चुनाव में पूर्ण सहयोग का वायदा किया ।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601