SocialUttar Pradesh

कड़कड़ाती ठण्ड के बीच ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने कंबल वितरण अभियान से लाचार बुजुर्गों,महिलाओं के चेहरे पर छाई खुशी 

पिछले वर्षो से जिस तरह से नर सेवा को नारायण सेवा मानकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट चाहे कोरोना की कोई लहर हो चाहे शीत लहर का कहरचाहे गरीब बुजुर्गों को तीर्थयात्रा हो चाहे गरीब प्रतिभाशाली बच्चों को गोद लेने का कार्य ,सदैव प्रत्येक मोड़ पर  तन्मयता और तत्परता से ममता चैरिटेबल ट्रस्ट सेवा का कार्य कर रहीं हैI

 इस अवसर पर सभी समाजसेवी संस्थाओं ने  ट्रस्ट के कार्यो की खूब सराहना कियाममता चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं नर सेवा नारायण सेवा के पुरोधा राजीव मिश्रा ने लाभार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम आपके ऊपर कोई एहसान नहीं कर रहेआप हमारे भाई बहन बेटियाँमाताएं है हम आपके चरणों को प्रणाम कर अपील करते है कि इस शीत लहर के प्रकोप से स्वयं भी बचे और अपने परिवार को भी बचाएजीवन अमूल्य हैममता चैरिटेबल ट्रस्ट भरोसा दिलाता है कि रात दिन हमारे कार्यकर्ता सड़कोंचौराहोंसार्वजनिक स्थानों पर पहुंच कर जरूरतमंद को कंबल मुहैया कराती रहेगीउन्होंने समाजसेवी संस्थाओं और नवजवानों का आह्वान करते हुए हृदय से अभिनंदन किया!

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने बताया कि संस्था 24×7 शीत लहर में उन सभी स्थानो पर जंहा मालिन बस्तियाँ है वहां कैंप लगाकर सड़कों मन्दिरों चौराहों स्टेशनों पर मुहिम के तहत कंबल बांट रही हैइसी क्रम में आज मालवीय नगरपाण्डेय का तालाब एवं मोतीझील कालोनी की मलिन बस्तियों पर  शिविर लगाकर कंबल  बांटे  गए! कड़कड़ाती ठण्ड के बीच ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने कंबल वितरण अभियान से लाचार बुजुर्गों,महिलाओं के चेहरे पर छाई खुशीI

आज  के  विशाल   कंबल  वितरण  अभियान में समाजसेवी नौजवानममता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के साथ  वितरण के साथ साथ सर्दी से बचने के तरीके भी बताते हुए जनजागरण भी किया! चीफ ट्रस्टी एवं समाज  के लाचार जरूरत मंदो के लिए  नर सेवा को जन आंदोलन बनाने वाले राजीव मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी जब तक सर्दी का प्रकोप समान्य नहीं होगा ममता चैरिटेबल ट्रस्ट सड़कोंगालियोंविभिन्न स्थलों पर जरूरत मंदो को कंबल वितरित करती रहेगीI

Related Articles

Back to top button