Biz & Expo

एमेज़ॉन इंडिया ने आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

पूर्व सैनिकों, सैनिकों के जीवनसाथियों और सैन्य विधवाओं को मिलेंगे करियर अवसर

पुणे, सितंबर 2025:
एमेज़ॉन इंडिया और भारतीय सेना के अंतर्गत स्थापित आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन (AWPO) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, सैनिकों के जीवनसाथियों और युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाओं के लिए करियर अवसर उपलब्ध कराना है।

इस साझेदारी के तहत एमेज़ॉन इंडिया नौकरी विवरण, नियुक्ति अवसर, वेबिनार, वर्कशॉप और जागरूकता सत्र आयोजित करेगी, ताकि सैन्य परिवारों को रोजगार और करियर विकास में सहयोग मिल सके।

एमेज़ॉन इंडिया की वीपी (पीपुल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी) दीप्ति वर्मा ने कहा—
“पूर्व सैनिक और उनके परिवार नेतृत्व, दृढ़ता और जिम्मेदारी के साथ काम करने की क्षमता रखते हैं। यह साझेदारी उन्हें सार्थक करियर अवसर दिलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।”

एडब्लूपीओ के एमडी, मेजर जनरल अजय सिंह चौहान (रिटायर्ड) ने कहा—
“यह सहयोग सैनिकों, उनके जीवनसाथियों और युद्ध विधवाओं को कॉर्पोरेट अवसरों की ओर अग्रसर करेगा और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा।”

एमेज़ॉन पहले से ही भारत में सैकड़ों पूर्व सैनिकों और सैन्य परिवारों को कार्यबल में शामिल कर चुका है। कंपनी विशेष रूप से उनके लिए ‘Warriors at Amazon’ मेंटरशिप प्रोग्राम जैसे अभियानों के माध्यम से सपोर्ट प्रदान करती है।

यह एमओयू एमेज़ॉन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत कंपनी महिलाओं, विकलांगों, LGBTQIA+, और सैन्य परिवारों के लिए एक समावेशी कार्यस्थल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button