स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश यादव का संबोधन: किसान, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय एकता पर जोर

लखनऊ, 15 अगस्त 2025 — समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनेश्वर मिश्र पार्क पहुँचे और देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के उन तमाम वीरों को याद करने का है, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
अखिलेश यादव ने कहा, “जब हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तब हमें यह भी सोचना चाहिए कि हमारे देश का किसान खुशहाल हो। देश की एकता को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को लगातार काम करना होगा और दुनिया के देशों से मुकाबला करते हुए देश को आगे बढ़ाना होगा।” उन्होंने विदेश नीति पर चिंता जताते हुए कहा कि जो देश भारत के साथ खड़े होने चाहिए थे, वे साथ नहीं हैं—कभी बाजार के नाम पर, कभी जमीन के नाम पर सहयोग से पीछे हट जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों और विश्व से अच्छे संबंध बनाना जरूरी है, क्योंकि वही देश आगे बढ़ते हैं जिनके अंतरराष्ट्रीय रिश्ते मजबूत होते हैं। देश की अर्थव्यवस्था सुधारने, रोजगार और नौकरी की व्यवस्था करने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया।
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने अपील की कि 15 अगस्त के दिन झूठ न बोला जाए। उन्होंने सीमाओं की सुरक्षा, अग्निवीर योजना समाप्त करने और “मन से स्वदेशी” होने की बात कही। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि भदोही से भेजा गया सामान न अमेरिका पहुँच पा रहा है, न भारत लौट पा रहा है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी ने देश में “मकड़जाल” फैला दिया है और नोटबंदी, जीएसटी जैसे बदलावों से देश को नुकसान हुआ है। अब नए आयकर कानून में भी पाबंदियाँ देखने को मिलेंगी, जो लोगों की स्वतंत्रता सीमित करेंगी।
अपने भाषण के अंत में अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों से बूथ स्तर तक वोट बचाने और नए मतदाताओं को जोड़ने की अपील की।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601