Politics
पूर्व एमएलसी जगजीवन बाबू का निधन पर अखिलेश यादव ने व्यक्त किया शोक संवेदना

समाजवादी पार्टी से संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निजी सचिव व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ओएसडी रहे जगजीवन बाबू का शुक्रवार को निधन हो गया। जगजीवन बाबू के निधन पर अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना की।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट लिखा, पूर्व एमएलसी, आजीवन नेताजी के पारिवारिक सदस्य की तरह रहे समाजवादी पार्टी के सशक्त स्तम्भ श्री जगजीवन बाबू जी का निधन, अत्यंत दु:खद! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि!




