PoliticsPunjab

एडवोकेट हरजिंदर धामी तीसरी बार SGPC के बने प्रधान

Election for head of SGPC शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान का चयन हो गया है। एडवोकेट हरजिंदर धामी ( Harjinder Dhami Won Election) तीसरी बार SGPC के प्रधान बन गए हैं। वहीं बलविंदर सिंह को हार का सामना करना पड़ा। धामी के पक्ष में 118 वोट पड़े हैं जबकि बलबीर सिंह के पक्ष में केवल 17 वोट ही पड़े हैं। दो वोट रद्द हुए हैं।

अमृतसर। Election for head of SGPC: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान का चयन हो गया है। एडवोकेट हरजिंदर धामी ( Harjinder Dhami Won Election) तीसरी बार SGPC के प्रधान बन गए हैं। वहीं, बलविंदर सिंह को हार का सामना करना पड़ा। कुल 151 मतदाताओं में से 138 मतदाताओं ने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया है।

धामी को मिले 118 वोट

13 सदस्य अनुपस्थित पाए गए हैं ‌। एडवोकेट धामी तीसरी बार प्रधान चुने गए हैं। कुल 137 मतदाताओं ने चुनाव में मत का प्रयोग किया है। एडवोकेट धामी के पक्ष में 118 वोट पड़े हैं, जबकि बलबीर सिंह के पक्ष में केवल 17 वोट ही पड़े हैं। दो वोट रद्द हुए हैं।

एंबुलेंस में वोट डालने पहुंचे बलविंदर सिंह

तेजा सिंह समुंद्री, अकाली नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा, एसजीपीसी के मुख्य सचिव गुरचरण सिंह गरेवाल ने भी मतदान किया।

वहीं, तबियत ठीक न होंने के चलते एसजीपीसी सदस्य बलविंदर सिंह वैनपुई वोट डालने के लिए एंबुलेंस में पहुंचे थे। वहीं, प्रधान धामी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा है कि विरोधी पक्ष के उम्मीदवार बलवीर सिंह समर्थित पार्टी सिद्धांत पार्टी नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Event Services