SportsState NewsUttar Pradesh

आदर्श के शतक और शुभम की पांच विकेट वाली शानदार गेंदबाज़ी ने कानपुर को दिलाई लगातार दूसरी जीत

अगस्त 2025 – मंगलवार को कानपुर सुपरस्टार्स ने अब तक अपराजित रही काशी रूद्रस टीम को 128 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। पिछली जीत के बाद सुपरस्टार्स ने अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखा और प्वाइंट्स टेबल की टॉप टीम को मात दी। काशी के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया क्योंकि पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिल रही थी। कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में टीम सिर्फ 29 रन ही बना सकी, जबकि दोनों ओपनर जल्दी आउट होकर लौट गए। इस समय कप्तान समीर रिज़वी और स्टार बल्लेबाज़ आदर्श सिंह क्रीज़ पर थे। दोनों ने मिलकर 57 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने टीम को एक मज़बूत स्कोर बनाने का अच्छा आधार दिया।
समीर रिज़वी के 29 रन बनाकर आउट होने के बाद आदर्श सिंह ने मैच का रुख बदल दिया और टूर्नामेंट की सबसे मज़बूत गेंदबाज़ी लाइनअप के सामने अपना आक्रामक अंदाज़ दिखाया। आदर्श ने फ़ैज़ अहमद के साथ मिलकर सिर्फ 45 गेंदों में 113 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसमें ज़्यादातर रन आदर्श ने ही बनाए। उन्होंने इस दौरान अपना दूसरा शतक भी पूरा किया, जो उन्होंने इस सीज़न यूपी टी20 लीग में बनाया है। आदर्श ने 54 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें पाँच चौके और बारह शानदार छक्के शामिल थे। इस तरह कानपुर सुपरस्टार्स ने गेंदबाज़ों के लिए मददगार पिच पर 198 रन बनाए और विरोधी टीम के सामने बड़ा लक्ष्य रख दिया।


विनीत पंवार और आक़िब ख़ान ने कानपुर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उनके साथ अंकुर शर्मा ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर को ढहा दिया। सुपरस्टार्स की घातक गेंदबाज़ी के सामने विरोधी टीम सिर्फ 70 रन ही बना सकी। शुभम शर्मा ने कमाल की गेंदबाज़ी की और 3 ओवर में केवल 6 रन देकर पाँच विकेट झटके, जिससे कानपुर सुपरस्टार्स को ज़बरदस्त जीत मिली। मैच जिताने वाली पारी खेलने के लिए आदर्श सिंह को “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवॉर्ड दिया गया।
कानपुर सुपरस्टार्स अब 28 अगस्त, गुरुवार दोपहर को लखनऊ फाल्कन्स से भिड़ेंगे। यह मुकाबला सभी फैन्स के लिए बेहद रोमांचक होगा क्योंकि यूपी क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।

Related Articles

Back to top button