अदाणी ने किया बिहार में अब तक का सबसे बड़ा निवेश

बिहार सरकार से 2,400 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए मिला अनुबंध, ₹27 हजार करोड़ में बनेगा ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट
पटना। बिहार की ऊर्जा ज़रूरतों और औद्योगिक विकास को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अदाणी पावर लिमिटेड को राज्य सरकार से 2,400 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए लॉटर ऑफ इंटेंट मिल गया है। भागलपुर ज़िले में बनने वाला यह अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट लगभग ₹27 हजार करोड़ की लागत से तैयार होगा, जो अब तक का राज्य का सबसे बड़ा निजी निवेश है।यह प्रोजेक्ट प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से हासिल हुआ, जिसमें अदाणी पावर ने ₹6.075 प्रति यूनिट की सबसे कम टैरिफ दर पेश की। इस प्रक्रिया में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टॉरेंट पावर और बजाज एनर्जी जैसे बड़े नाम पीछे रह गए। अदाणी पावर के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा, “यह प्रोजेक्ट न केवल अदाणी पावर बल्कि बिहार की आर्थिक तस्वीर के लिए भी मील का पत्थर है।”

बिहार में निवेशकों को अब तक बिजली आपूर्ति की कमी, सीमित औद्योगिक क्षेत्र, कमजोर लॉजिस्टिक्स, नीति अस्थिरता और भूमि अधिग्रहण जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। 2016 में शराबबंदी लागू होने के बाद लॉर्ड करण बिलीमोरिया का ₹1,000 करोड़ का ब्रेवरी प्लांट रद्द होना इसका उदाहरण है।

एफएमसीजी, लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हाल के वर्षों में बिहार ने कई निजी निवेश आकर्षित किए हैं। राज्य की पीक बिजली मांग 6,500–7,000 मेगावाट है जबकि उत्पादन क्षमता केवल 2,500 मेगावाट है, यानी बड़ी मात्रा में बिजली बाहर से खरीदनी पड़ती है। भागलपुर की यह परियोजना अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक से संचालित होगी, जो पारंपरिक कोयला संयंत्रों की तुलना में अधिक कुशल और कम प्रदूषणकारी है। ईंधन आपूर्ति ‘शक्ति’ नीति के तहत सुनिश्चित होगी।निर्माण चरण में इस परियोजना से 12,000 से अधिक अस्थायी और परिचालन चरण में 3,000 स्थायी नौकरियां पैदा होंगी। हर प्रत्यक्ष नौकरी के साथ तीन से चार अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित होंगे। स्थानीय एमएसएमई, लॉजिस्टिक्स, फूड प्रोसेसिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी लाभ मिलेगा। अदाणी समूह इससे पहले बिहार में अनाज साइलो परियोजनाओं का संचालन कर चुका है।
यह परियोजना केवल बिजली उत्पादन नहीं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण, निवेशकों के भरोसे और राज्य के भविष्य निर्माण की कहानी भी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601