National

 AAP की शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर, भाजपा ने वापस लिया नाम

दिल्ली नगर निगम के मेयर और उपमेयर के लिए आज बुधवार को हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर सफलता मिली है।

मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शिखा राय के नाम वापस लेने के बाद आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय फिर दिल्ली नगर निगम की मेयर निर्वाचित हुई हैं। वहीं, उपमेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सोनी पांडेय के नामांकन वापस लेने के बाद आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद को निर्विरोध उपमेयर चुन लिया गया है।

इससे पहले माना जा रहा था कि सदन में चुनाव को लेकर आप और भाजपा के बीच पिछली बार की तरह इस बार फिर हंगामा देखने को मिल सकता है। 

भाजपा ने पार्षदों को दी नसीहत

सोमवार को भाजपा पार्षदों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नसीहत दी कि जिन्होंने पिछली बार गद्दारी की थी, उनकी जानकारी मिल गई है। सूत्रों ने बताया कि सचदेवा ने पार्षदों को इशारों में कहा है कि उनके पास (क्रास वोट करने वालों) अपनी भूल सुधारने का मौका है।

ऐसे में इस बार वह गलती न करें। नहीं तो उन्हें पार्टी से बाहर करने में देर नहीं की जाएगी। दूसरे दलों के पार्षद लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं। चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है। मेयर और उपमेयर चुनाव के लिए दो बूथ भी सदन के अंदर लगा दिए गए हैं। साथ ही पुलिस से भी सदन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button
Event Services