मुंबई – बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक निजी समारोह में दो बड़े ऐलान कर प्रशंसकों और फिल्म जगत को चौंका दिया। उन्होंने जहां अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा भावनात्मक सच सबके सामने रखा, वहीं दूसरी ओर भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पौराणिक प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर काम शुरू करने की औपचारिक घोषणा भी की।
इस समारोह में आमिर खान ने कहा:
“मैं और गौरी स्प्रैट एक-दूसरे के जीवन में पूरी तरह समर्पित हैं। हम भले ही कानूनी रूप से विवाहिता न हों, लेकिन हम दिल से पति-पत्नी हैं।”
गौरी स्प्रैट एक ब्रिटिश-भारतीय लेखिका हैं, जो आमिर के कई रचनात्मक प्रोजेक्ट्स से जुड़ी रही हैं। दोनों को पिछले कुछ वर्षों से साथ देखा गया, लेकिन यह पहली बार है जब आमिर ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है।
आमिर ने बताया कि वह वर्षों से इस प्रोजेक्ट पर रिसर्च कर रहे थे, लेकिन अब वह इस सपने को साकार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति की सबसे जटिल और गहन गाथा बताते हुए कहा:
“महाभारत सिर्फ एक कथा नहीं है, बल्कि यह मानव स्वभाव, धर्म और कर्तव्य की गहराइयों को छूने वाली महान रचना है।”
यह एक मल्टी-फिल्म सीरीज़ होगी
अनुमानित कुल बजट ₹1500 करोड़ से अधिक
पहले भाग की शूटिंग 2026 में शुरू होने की संभावना
आमिर स्वयं कृष्ण या कर्ण की भूमिका निभा सकते हैं
हॉलीवुड तकनीशियनों और भारतीय धर्म विशेषज्ञों की टीम इस प्रोजेक्ट से जुड़ी होगी
फिल्म समीक्षकों और आम दर्शकों में इस ऐलान को लेकर काफी उत्साह है। फिल्म विश्लेषक अनुपमा चोपड़ा ने कहा: “यह बॉलीवुड का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट होगा। आमिर खान की दृष्टि में गहराई है, और महाभारत जैसा विषय उन्हें ही शोभा देता है।”
सोशल मीडिया पर #AamirMahabharat और #MahabharatSeries ट्रेंड कर रहे हैं।
60 की उम्र में आमिर खान ने फिर साबित कर दिया कि वे केवल एक अभिनेता नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के सबसे दूरदर्शी और गहन रचनाकारों में से एक हैं। एक ओर उनका भावनात्मक निजी जीवन और दूसरी ओर उनका पौराणिक प्रोजेक्ट—दोनों ने ही आम जनता और फिल्म उद्योग में नई चर्चा छेड़ दी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601