राष्ट्रीय एकता दिवस पर बरेली में निकला भव्य यूनिटी मार्च

सरदार पटेल की जयंती पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि, एकता और सद्भाव का लिया संकल्प
बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत जिला स्तरीय “यूनिटी मार्च” (पदयात्रा) का भव्य आयोजन किया गया। यह रैली पटेल चौक से प्रारंभ होकर बरेली कॉलेज परिसर तक निकाली गई।
मार्च में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रतिभागियों ने इस अवसर पर सरदार पटेल जी के अदम्य साहस, अद्वितीय नेतृत्व क्षमता तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता में उनके योगदान को नमन किया। रैली के दौरान सभी ने राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया तथा सरदार पटेल जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




