State NewsUttar Pradesh

राष्ट्रीय एकता दिवस पर बरेली में निकला भव्य यूनिटी मार्च

सरदार पटेल की जयंती पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि, एकता और सद्भाव का लिया संकल्प

बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत जिला स्तरीय “यूनिटी मार्च” (पदयात्रा) का भव्य आयोजन किया गया। यह रैली पटेल चौक से प्रारंभ होकर बरेली कॉलेज परिसर तक निकाली गई।

मार्च में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रतिभागियों ने इस अवसर पर सरदार पटेल जी के अदम्य साहस, अद्वितीय नेतृत्व क्षमता तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता में उनके योगदान को नमन किया। रैली के दौरान सभी ने राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया तथा सरदार पटेल जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

Related Articles

Back to top button