संगीत और साधना का संगम: कस्तूरी म्यूज़िक फेस्टिवल 3.0 का आयोजन 10 जनवरी को

लखनऊ:
संगीत और आध्यात्मिक अनुभूति से सराबोर एक विशेष सांस्कृतिक संध्या कस्तूरी म्यूज़िक फेस्टिवल 3.0 का आयोजन शनिवार, 10 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था ‘एहसास – फ्रेंड्स फॉर स्ट्रीट चिल्ड्रन’ के सहयोग और सहायता हेतु आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष फेस्टिवल की थीम “अनहद नाद: डिवाइन रेज़ोनेंस” रखी गई है, जिसमें संगीत और ध्यान के माध्यम से आत्मिक शांति का अनुभव कराया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय और आध्यात्मिक संगीत के प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

फेस्टिवल में ग्रैमी-नामांकित शास्त्रीय बांसुरी वादक अजय प्रसन्ना, बहुमुखी मल्टी-पर्कशनिस्ट एवं हैंडपैन कलाकार ऋषिराज कुलकर्णी, तथा मधुर गायन के लिए प्रसिद्ध धनंजय एवं नितेश की युगल प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी।
यह आयोजन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक लखनऊ स्थित संगीत नाटक अकादमी, गोमतीनगर में संपन्न होगा। आयोजकों के अनुसार, यह संध्या संगीत प्रेमियों के लिए न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी, बल्कि ध्यान और आत्मिक शांति का विशेष अनुभव भी प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के लिए डोनर पास 1 दिसंबर से उपलब्ध हैं। पास फ्यूज़न फिट जिम (महानगर एवं अशोक मार्ग), सिमरन सहनी हेल्थ एंड ग्लैमर ज़ोन (गोकुले मार्ग एवं गोमतीनगर) तथा यूनिवर्सल बुकसेलर्स (हज़रतगंज एवं गोमतीनगर) से प्राप्त किए जा सकते हैं।
आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अविस्मरणीय संगीतमय संध्या का हिस्सा बनें और एक नेक उद्देश्य के समर्थन में अपना योगदान दें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है: 9119900433।
यह फेस्टिवल लखनऊ के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण आयोजन के रूप में देखा जा रहा है, जो संगीत, साधना और सामाजिक सरोकारों को एक मंच पर लाता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




