Politics

दिग्विजय: जल्दी चुनाव की घोषणा से भाजपा से छुटकारा आसान

Digvijay: It is easy to get rid of BJP by announcing early elections

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश में बदलाव लाने के लिए सभी कार्यकर्ता अगले 45 दिन फील्ड में उतर कर दिन-रात मेहनत करे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारी जोर-शोर से जारी है। शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री ने उचाना में 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत की और जेजेपी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरा।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले पांच महीने से प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यू-टर्न फैसलों और झूठी घोषणाओं के सहारे केवल जनता को भ्रमित करने का काम किया है, जबकि भाजपा सरकार धरातल पर लोगों के लिए काम करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसी तरह कांग्रेस के 10 साल के शासन में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विकास कार्यों में भेदभाव और क्षेत्रवाद की पॉलिटिक्स को जनता कभी नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा कि अब जनता के पास भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाने का सही समय आ गया है।

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि अच्छी बात है कि हरियाणा में चुनाव जल्दी होने की घोषणा हुई है और अब जनता को भाजपा सरकार के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अक्टूबर के पावन त्योहारी माह में हरियाणा की जनता को नई सरकार मिलेगी और वो जनता की सेवा जुट जाएगी। दिग्विजय ने कहा कि आचार संहिता लगने से भाजपा की झूठी घोषणाओं से भी जनता को छुटकारा मिल गया है, अब हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए जनता के पास सुनहरा अवसर आ गया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता के हित में काम करने के लिए जेजेपी सदैव प्रतिबद्ध है और जेजेपी ने सरकार में रहते हुए हर वर्ग के लिए काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा और जननायक चौ. देवीलाल की मजबूत सेना के साथ जेजेपी जनता के सहयोग से अपना बेस्ट प्रदर्शन करके दिखाएगी।

Related Articles

Back to top button