Politics

पंजाब में हाईवे प्रोजेक्ट्स रुक जाने के लिए मान सरकार जिम्मेवार : डा. सुभाष शर्मा

Mann government responsible for stalling of highway projects in Punjab: Dr. Subhash Sharma

चंडीगढ़ : पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने आज मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में 42 में से 15 हाईवे प्रोजेक्ट रुक जाने और लेट होने की असली वजह पंजाब सरकार की लापरवाही और ढीली कार्यप्रणाली है। अगर मान सरकार अपनी कार्यशैली में सुधार लाती तो आज एनएचएआई को इन प्रोजेक्टों को रोकने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि हर प्रोजेक्ट पंजाब के विकास से जुड़ा है लेकिन मान सरकार पंजाब का विकास नहीं विनाश चाहती है और उसकी इस साजिश से पर्दा उठ चुका है। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि 1500 किलोमीटर पर 52000 करोड़ के प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। इनमें से 3 प्रोजेक्ट जोकि 3303 करोड़ के हैं उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है जबकि चार प्रोजेक्ट जोकि 4942 करोड़ के हैं वे प्रोजेक्ट टर्मिनेंट होने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार पर सहयोग न देने के आरोप लगाती है जबकि सच्चाई यह है कि खुद आम आदमी पार्टी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वह जानबूझकर इन प्रोजेक्टों को बंद करवाना चाहते हैं ताकि केंद्र सरकार पर नया आरोप मढ़ सके, यह तो वही बात हुई उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। उन्होंने कहा कि बेवजह कामों में अड़ंगा डालकर दूसरों पर दोषारोपण करना यह मुख्यमंत्री भगवंत मान की पुरानी आदत है। पंजाब के इतिहास में ऐसी अभूतपूर्व कार्रवाई कभी नहीं हुई है। इस स्थिति के लिए पूरी तरह से मुख्यमंत्री भगवंत मान जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने इन प्रोजेक्टों के लिए होने वाले भूमि अधिग्रहण के लिए कई प्रकार के अड़ंगें डाले और जिसका परिणाम यह निकला कि आज प्रोजेक्ट पंजाब से वापस जाने की नौबत आ गई है। उल्लेखनीय है कि एनएचएआई जल्द दी प्रधानमंत्री को इस बारे में सारी सूचित करेगा कि आखिर पंजाब में इन प्रोजेक्टों की क्या स्थिति है।

Related Articles

Back to top button