Politics

लाठियां बरसाने वालों को पुरस्कृत करना निंदनीय: कुमारी सैलजा

Rewarding those who lathicharge is condemnable: Kumari Shailja

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार सिर्फ किसान विरोधी नहीं है, बल्कि किसानों को अपना दुश्मन मान चुकी है। इसलिए जिन हाथों में लाठियां थमा कर किसानों को पिटवाया, अब उन्हें ही सम्मानित करवाना चाह रही है। किसानों का रास्ता रोकने व उन्हें लाठियों से लहूलुहान करने वाले पुलिस अफसरों को पुरस्कृत करवाने की बात सोचना भी सरासर निंदनीय है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों ने एक बार भी किसी नाजायज मांग के लिए अपना विरोध नहीं जताया। कभी तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ मुखर हुए तो कभी खाद-बीज की कमी दूर करने की मांग करते हुए सड़को पर उतरे। कभी फसलों का एमएसपी मांगा तो खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग की। कभी राज्य सरकार को उसकी घोषणा याद दिलाने के लिए आवाज बुलंद की तो कभी बीमा कंपनियों से क्लेम जारी कराने के लिए एकजुटता दिखाई। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों की आवाज उठाना कभी पसंद ही नहीं आया। इसलिए जब-जब किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया तो हर बार उन पर लाठियां बरसाई गई, गोलियां चलाई गई। पुलिस अफसरों ने यह सब राज्य सरकार के आदेश पर किया। अब वही राज्य सरकार लाठियां, गोलियां चलाने वाले अफसरों को पुरस्कृत कराने की तैयारी में हैं। जबकि, इस तरह के कृत्य कभी भी सभ्य समाज में माफी के लायक नहीं माने जाते।

कुमारी सैलजा ने कहा कि यह कहां का न्याय है, जो पहले खुद ही तुगलकी फरमान जारी करते हुए किसानों को पिटवाओ और फिर किसानों पर लाठियां भांजने वालों को ही सम्मानित भी करवाओ। प्रदेश सरकार सही में किसी को सम्मानित करना चाहती है तो उन पुलिस कर्मियों व अफसरों को सम्मानित करे, जिन्होंने नशे की रोकथाम या फिर अपराध पर नियंत्रण के लिए कार्य किया है। ऐसा होने पर पुलिस का मनोबल ऊंचा होगा और कानून व्यवस्था में सुधार भी आएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान समाज को तोड़ने की दिशा में लगा हुआ है। समाज को आपस में किस-किस तरह से बांटा जा सकता है, हर पल इसी को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग की जा रही हैं। लेकिन, प्रदेश की जनता भाजपा की चालों को बखूबी समझ चुकी है। उसे पता है कि 10 साल से प्रदेश के लोगों को किस तरह से बरगलाया गया है। इसलिए अब वे झांसे में आने वाले नहीं है और अक्टूबर माह में सत्ता में बैठी सरकार को चलता करके ही दम लेंगे।

Related Articles

Back to top button