ChhattisgarhHaryanaPolitics

कांग्रेस में शामिल होने वालों का लगा तांता, आज 50 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

जेजेपी प्रत्याशी रहे राव मंजीत जैलदार और पूर्व विधायक मामूराम गोंदर के बेटे राजीव गोंदर बने कांग्रेसी

चंडीगढ़, 10 मई, हरियाणा कांग्रेस में ज्वाइनिंग करने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज पूर्व विधायक मामूराम गोंदर के बेटे राजीव गोंदर और रेवाड़ी से जेजेपी के प्रत्याशी रहे राव मंजीत सिंह जैलदार समेत करीब 50 नेताओं ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा और सृजन यादव भी खास तौर पर मौजूद रहे।

हुड्डा और चौ. उदयभान ने सभी नेताओं का कांग्रेस में स्वागत किया और उन्हें पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। पार्टी ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेस को मजबूत करने का भरोसा लिया और चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया।

इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम से पार्षद का चुनाव लड़ने वाले गोल्डी बरेजा और वासुदेव अरोड़ा के साथ कैलाश बैसला, हेमा बैसला, जयवीर खटाना, शीतल खटाना, संदीप भारद्वाज, दीपक चौधरी, विकास भारद्वाज, महेंद्र सरपंच, रतनपाल, राव महेंद्र आदि ने कांग्रेस ज्वाइन की।

इनके साथ पार्टी ज्वाइन करने वाले मुख्य लोगों की सूची निम्नलिखित है-

-सतीश बल्हारा, जेजेपी हल्का प्रधान असन्ध, पूर्व अनाज मंडी प्रधान, असन्ध, पूर्व जिला पार्षद करनाल
-चौधरी राजपाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जेजेपी, एंव प्रदेश महासचिव किसान सैल
-श्री सरदूल बाजीगर, जिला उपाध्यक्ष एससी सैल कुरुक्षेत्र जेजेपी
-श्री मनोज काजल , महासचिव, युवा जेजेपी, कुरुक्षेत्र
-पाला राम गोंदर , पूर्व किसान सैल प्रधान करनाल , इनेलो।
-सुनील गोंदर, उपाध्यक्ष ब्लाक समिति, निसिंग
-मेध राज राणा, पूर्व सरपंच
-लघविंद्र, पूर्व सरपंच, रमाना-रमानी
-अमरजीत, पूर्व सरपंच
-सैंटी नीलोखेड़ी, पूर्व सरपंच
-कृष्ण पहलवान, पूर्व मेंबर ब्लाक समिति
-सुमित चौधरी, पूर्व सरपंच
-सुनील कैनवाल, पूर्व सरपंच
-अर्पित पोपली, चेयरमैन उम्मीदवार, नगर पालिका तरावड़ी
-भंवर सिंह राणा, हलका प्रधान किसान सैल, इनेलो
-श्री ओम शर्मा, जिला युवा प्रवक्ता, इनेलो
-सुखदेव नरवाल, प्रधान डॉ भीमराव आंबेडकर सभा
-रविंद्र राणा, आढ़ती अनाज मंडी
-सुरेंद्र सीकरी दारा
-जोगिंद्र सीकरी
-अंकित चौधरी
-रवि चहल
-विक्रम सैनी
-दीपक कटारिया
-दीपक सरोहा
-नरेश शर्मा, मेंबर पंचायत, शामगढ़
-राकेश, मेंबर पंचायत शामगढ़
-प्रवीन शर्मा, करनाल

-पवन मुंडे, युवा प्रधान, डॉ भीमराव आंबेडकर सभा, शामगढ़
-रामेश्वर दत्त शर्मा, प्रधान ब्राह्मण सभा, शामगढ़
-रामधन शर्मा, शामगढ़
-चौधरी बलविंद्र कैनवाल
-ताराचंद भौरिया, पूर्व मैनेजर, पीएनबी
-सतपाल फौजी, प्रधान पाल समाज सभा
-विकास गुप्ता, प्रधान अग्रवाल सभा
-वकील मदन लाल भोला
-चौधरी बलबीर सिंह सोहलो
-बिनोद राणा, कोदर
-बिनोद चौधरी, बुटाना
-सरदार कुलदीप सिंह, मल्ली
-महेंद्र सिंह, मल्ली गोदर, मेंबर पंचायत
-युद्धवीर राणा, कोदर, युवा प्रधान राजपूत सभा
-सोनू पाल झंझाडी, प्रधान पाल समाज धर्मशाला, झंझाडी
-सुल्तान ब्राह्मण माजरा, युवा महासचिव, इनेलो

श्री लाल चंद की अध्यक्षता में
-कैप्टन यशवंत राव चौहान (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय सामाजिक न्याय पार्टी
-जय कृष्ण, जिला अध्यक्ष, समता सैनिक दल
-राजेश शर्मा, जिला अध्यक्ष पंचकूला, समता सैनिक दल
-अजय कुमार, जिला सचिव, समता सैनिक दल, सानीपत
-हारून खान, सदस्य, समता सैनिक दल
-रजत कुमार, संयुक्त सलाहकार, समता सैनिक दल
-सत्तार खान, संगठन सचिव, समता सैनिक दल
-प्रताप सिंह रंगा,प्रदेश संगठन सचिव, समता सैनिक दल
-दिनेश कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष, समता सैनिक दल
-हवा सिंह दहिया, प्रदेश प्रचार सचिव, समता सैनिक दल
-प्रवीण कुमार दहिया, संगठन सचिव, समता सैनिक दल
-दयाचंद प्रदेश संगठन सचिव, समता सैनिक दल इन सभी ने कांग्रेस ज्वाइन की।

Related Articles

Back to top button