HaryanaSocial

विपक्ष का पूरी तरह से सफाया करने के लिए लोकसभा स्तर पर भी भाजपा ने बैठकों का दौर शुरू किया

पंचकूला में अंबाला लोकसभा कोर कमेटी, चुनाव संचालन समिति की हुई बैठक

जनता ने भी दे दी है 400 पार की गारंटी : डा. सतीश पूनिया

चंडीगढ़, 30 मार्च। हरियाणा में विपक्ष का पूरी तरह से सफाया करने में जुटी भाजपा हर लोकसभा में उस लोकसभा की परिस्थिति के अनुसार अपनी रणनीति बना रही है। शनिवार को पंचकूला में अंबाला कोर कमेटी और चुनाव संचालन समिति की बैठकें हुई। चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया ने इन बैठकों में उपस्थित नेताओं से चुनावी रणनीतिक चर्चा की। इसके बाद चुनाव प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने सामाजिक टोलियों से भी चर्चा की। इन बैठकों में चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया के अलावा संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, लोकसभा प्रभारी पवन सैनी, लोकसभा संयोजक असीम गोयल, लोकसभा विस्तारक राम मेहर कुण्डू, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया, मंत्री कंवरपाल, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, मंदीप राणा के अलावा लतिका शर्मा भी उपस्थित रहीं।
कोर कमेटी, चुनाव संचालन समिति और प्रमुख कार्यकर्ताओं की इन बैठकों में पार्टी द्वारा चलाए गए अभियानों और कार्यक्रमों की समीक्षा तथा लोकसभा चुनाव को लेकर किए जाने वाले कामों पर चर्चा हुई। सभी विभागों के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इन बैठकों में अब तक हुए कार्यक्रमों की जानकारी चुनाव प्रभारी को दी। चुनावी अभियान को धार देने के लिए खास मुद्दों पर मंथन हुआ। पार्टी द्वारा चलाए गए अभियान और कार्यक्रमों की समीक्षा के बाद आने वाले दिनों में पार्टी के चुनावी लक्ष्यों की रूपरेखा भी बैठक में तैयार की गई। चुनाव प्रभारी डा. पूनिया ने सभी बूथों को और अधिक मजबूत करने के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए कहा तथा जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी ने एनडीए के लिए 400 पार और भाजपा के लिए 370 प्लस का जो लक्ष्य रखा है उसे जनता ने पूरा करने का मन बना लिया है। डा. पूनिया ने कहा कि मोदी ने देश को विकास की गारंटी दी है तो अब जनता ने मोदी जी को 400 पार की गारंटी दे दी है। डा. पूनिया ने कहा कि हरियाणा में माहौल भाजपा के पक्ष में है। जनता चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़े और विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनें। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत सुनिश्चित है, लेकिन हमें इस जीत को बड़ी जीत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

डा. पूनिया ने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी महिला शक्ति घर-घर जाकर महिलाओं को पार्टी से जोड़ें और उन्हें मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कामों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में पहली बार महिला शक्ति को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर नेतृत्व का अधिकार मिला है।
डा. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि जब देश का गरीब, किसान, महिलाएं और युवा सशक्त होंगे तो देश मजबूत होगा। हर नागरिक का सपना साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार काम कर रहे हैं। मोदी सरकार ने किसानों की हर मुश्किल को आसान करने का काम इन 10 सालों में किया है। डा. पूनिया ने कहा कि चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, ऐसे में सभी नेता और कार्यकर्ता और अधिक मेहनत करें तथा लोगों को मोदी सरकार और नायब सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में बताएं। इन बैठको में विधायक, 2019 में प्रत्याशी रहे नेता, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मेयर, डिप्टी मेयर, जिला परिषद के चेयरमैन, माइक्रो डोनेशन के जिला संयोजक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button