National
पाटानाला के पास लक्जरी कार चालक ने सड़क किनारे सो रहे 50 वर्षीय मजदूर को कुचला
पाटानाला के पास लक्जरी कार बैक कर रहे चालक ने सड़क किनारे सो रहे 50 वर्षीय मजदूर को बुधवार देर रात कुचल दिया। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो चालक कार छोड़कर भाग निकला। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
आरोपित चालक की तलाश जारी
लोगों की सूचना पर पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि मजदूर की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं कार नम्बर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। आस पड़ोस के लोगों की मदद से मजदूर की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601