Sports

आइपीएल के मेगा आक्शन के दौरान अचानक मचा हंगामा,स्टेज से बेहोश होकर नीचे गिरे आक्शनर 

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए बैंगोलर में मेगा आक्शन का आयोजन किया जा रहा है। नीलामी में पहले दिन 12 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी चल रही थी तभी अचानक से एक हादसा हुआ। नीलामी को कराने वाले Hugh Edmeades अचानक से बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़े। उनके यूं एकदम से बेहोश होकर अचेत होने के बाद तुरंत ही नीलामी को रोक दिया गया। कमेंट्रेटर चारु शर्मा को आगे की नीलामी को चलाने के लिए चुना गया।

आइपीएल के मेगा आक्शन को सुचारू रूप से चलाने वाले ह्यूज के अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद उनको तुरंत ही मेडिकल स्टाफ की मदद से अस्पताल ले जाया गया। नीलामी को रोक कर लंच की घोषणा कर दी गई। वक्त से पहले लंच को घोषित किया गया जिससे ही ह्यूज के सेहद की चिंता कर रहे सभी फ्रेंचाइजी मालिक संभल सकें। जानकारी के मुताबिक ह्यूज ठीक है और उनको चिकित्सा सहायता दी जा रही है।

मेडिकल टीम की तरफ से Hugh Edmeades के बेहोश होकर स्टेज पर गिरने की वजह की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि एक ही स्थिति में लगातार एक जगह पर खड़े रहने की वजह से उनको यह परेशानी हुई। एक स्थान पर एक ही शारीरिक मुद्रा में खड़े रहने के बाद अचानक स्थान बदलने पर रक्त संचार में बदलाव आता है और यह ब्लड प्रेसर में अचानक गिरावट का कारण बनता है।

श्रीलंका के स्पिनर वनिंदु हसारंगा को नीलामी जारी थी और फ्रेंचाइज टीम उनकी बोली को 10 करोड़ के पार ले जा चुकी थी। अचानक से नीलामी करा रहे ह्यूज बेहोश हो कर स्टेज पर गिर पड़े और सभी हैरान चिंतित नजर आए। आयोजनकर्ताओं ने मेडिकल इमरजेंसी में नीलामी को रोकने का फैसला लिया। दोबारा से नीलामी को 3.30 बजे शुरु किया जाएगा । 

Related Articles

Back to top button